केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी के साथ की बैठक

0

नई दिल्ली/देहरादून(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से भेंट कर उन्हें क्षेत्रीय संस्कृति व विरासत की प्रतीक मुनस्यारी शॉल भेंट की। सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने गृह मंत्री को प्रदेश में वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत संचालित कार्यों व शीतकालीन यात्रा के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही इस दौरान सहकारिता क्षेत्र के सशक्तिकरण और सहकारी संस्थाओं और किसानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ;एनसीआरबी के अधिकारियों के साथ नए आपराधिक कानूनों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। नई दिल्ली में मंगलवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उत्तराखण्ड में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के संबंध में चर्चा हुई। सीएम धामी ने कहा ये नए कानून न्याय प्रणाली में सुधार और आधुनिकता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार का उद्देश्य इन कानूनों के माध्यम से नागरिकों को शीघ्र पारदर्शी और प्रभावी न्याय दिलाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.