उत्तराखंड में हुआ निकाय चुनाव का ऐलान : 23 जनवरी को वोटिंग, 25 जनवरी को होगी मतगणना

0

देहरादून।उत्तराखंड शासन ने आज प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तराखंड में 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होगी जबकि 25 जनवरी 2025 को होगी मतगणना होगी। निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा और कांग्रेस समेत निकाय चुनाव की तैयारी मे जुटे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है। प्रदेश में कुल 11 नगर निगम सहित प्रदेश की 43 नगर पालिका परिषदों एवं 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है।  देर रात तक आपत्तियों के निस्तारण के बाद आज सोमवार को शासन ने नगर निकायों में महापौर व अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी की। उसके बाद चुनाव की तिथि का एलान भी कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.