दावेदारों की चौतरफा भरमार: टिकट वितरण के लिए अधिक दावेदारों वाले निकाय क्षेत्र में निजी एजेंसी से सर्वे करने की तैयारी में भाजपा !

0

देहरादून। चालू माह के अंतिम सप्ताह में उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के प्रबल आसार बनने के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की चौतरफा भरमार नजर आने लगी है। अधिकांश दावेदार अपनी राजनीतिक विचारधारा के अनुसार पसंदीदा राजनीतिक दल का अधिकृत प्रत्याशी होने के लिए जोर लगाने लगे हैं । ज्यादातर टिकट के दावेदार राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा एवं कांग्रेस के टिकट की चाहत रखते हैं, लेकिन भाजपा की टिकट चाहने वालों की संख्या कांग्रेस की टिकट चाहने वालों की तुलना में कहीं अधिक है। भाजपा की टिकट के लिए जारी मारामारी आलम कुछ ऐसा है कि मेयर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पार्षद सभासद एवं वार्ड सदस्य की टिकट चाहने वाले भाजपाई दावेदारों की तकरीबन हर सीट में पर एक लंबी फेहरिस्त है। इस लंबी फेहरिस्त के मध्य नजर भारतीय जनता पार्टी ने टिकट वितरण के लिए एक बेहद कठोर पैमाना निर्धारित किया है ।जिसके चलते दावेदारों के लिए भाजपा की टिकट हासिल करना आसान नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने नगर निकाय चुनाव में दमदार प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रत्येक निकाय क्षेत्र में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी। जिसे हर पद के लिए तीन -तीन दावेदारों का पैनल तैयार कर प्रदेश भाजपा तक पहुंचाने थे। मगर पर्वेक्षकों के निकाय क्षेत्र में पहुंचने पर भाजपा की टिकट चाहने वालों की एक लंबी कतार नजर आई। लिहाजा पार्टी ने अब अधिक दावेदार दावेदारों वाले निकाय क्षेत्रों में निजी एजेंसी से सर्वे कराने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने सर्वे के लिए एक एजेंसी का चयन भी कर लिया है। यह एजेंसी दो दिन में सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को सौंपेगी ।उधर खबर है कि निकाय चुनाव में दमदार प्रत्याशियों को चिन्हित करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में गई पर्यवेक्षकों की टीमों ने बीते रोज दावेदारों के नामों के पैनल की सूची प्रदेश भाजपा नेतृत्व को सौंप दी है। जिस पर 25 और 26 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर्यवेक्षकों के साथ बैठकर मंथन करेंगे।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्टð के मुताबिक, प्राप्त नामों के पैनल पर विचार के लिए 25 और 26 दिसंबर को पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक बुलाई गई है। इन बैठकों में उनके द्वारा सौंपे गए पैनल पर विचार-विमर्श होगा।एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट तथा पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी प्रत्याशियों का चयन करेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अनुसार नामांकन से पहले भाजपा अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.