दो दिवसीय कस्तूरी विंटर कौथिग हुआ शुभारंभ: उत्तराखण्ड के जनपदों से आये महिलाओं के सभी स्टॉलों से रूबरू हुई गुरमीत कौर

0

देहरादून(उद संवाददाता)। कस्तूरी विंटर कौथिग का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि गुरमीत कौर पत्नी ले0ज0 से0नि0 गुरमीत सिंह राज्यपाल, उत्तराखण्ड एवं कस्तुरी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित व स्कूली बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ हुआ। दो दिवसीय कस्तूरी विंटर कौथिग 21 व 22 दिंसबर में राज्य के सुदूर ग्रामों में गठित समूहों द्वारा उत्पादित/निर्मित उत्पादों के माध्यम से उत्तराखण्ड की समृद्ध परंपरा व संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ सीमांत परिवारों के आर्थिक विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों का सम्मान करने का प्रयास किया गया है।उत्तराखण्ड के भारतीय वन सेवा के अधिकारियों की पत्नियों एवं महिला अधिकारियो की सामाजिक कार्यों से जुड़ी कस्तूरी एक गैर-लाभकारी संस्था है। हमने राज्य के नागरिको के मध्य पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है, इसके साथ ही अग्रिम पंक्ति के वन कर्मचारियों, प्रदेश के सीमांत समुदायों तथा विशेष रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये कल्याणकारी योजनाओ के रूप में सहयोग करने हेतु प्रयासरत हैं। मुख्य अतिथि गुरमीत कौर प्रथम महिला ने उत्तराखण्ड के जनपदों से आये महिलाओं के सभी स्टॉलों से रूबरू हुई, साथ ही महिलाओं द्वारा तैयार किए गये उत्पादों के बारे में बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य की महिलाएं बहुत सशक्त हैं। उन्होंने कस्तूरी की सभी पदाधिकारियों को यह आयोजन करने के लिए बधाई दी।कस्तूरी संस्था के सृजन उपरांत वनीकरण अभियान, महिला मंगल दलों को सहयोग, वन एवं वन्य जीव संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान, देहरादून शहर के मलिन बस्तियों में राशन, कम्बल और ऊनी कपड़े वितरित किये जा रहे हैं, इसके साथ ही मेघावी आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को उनकी शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।कस्तूरी संस्था द्वारा देहरादून राजधानी में प्रथम बार वन विभाग एवं जलागम विभाग इत्यादि द्वारा अपनी विभिन्न विकास परियोजनाओं के अंतर्गत समर्थित उत्तराखण्ड राज्य के सुदुर जनपदों में विभिन्न कृषक संघों एवं महिला स्वंय सहायता समूहों एवं देहरादून जनपद की महिला उद्यमियों के उत्पादों-कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प, वस्त्र, बांस एवं रेशा उत्पाद इत्यादि को प्रोत्साहित करने तथा इन उत्पादक समूहों के उत्पादों की पहुँच शहरी उपभोक्ताओं तक सुलभ बनाने के उद्देश्य से, एक विपणन मंच के रूप में कस्तूरी विंटर कौथिग 2024 आयोजित किया जा रहा है।कस्तूरी विंटर कौथिग में विशेष आकर्षण में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के कृषक संघों एवं स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों के विक्रय एवं प्रदर्शनी, देहरादून की महिला उद्यमियों के उत्पादों के विक्रय एवं प्रदर्शनी, स्थानीय व्यजनों हेतु फूड स्टॉल, स्कूलों के बाच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम, चित्रकला एवं फोटोग्रॉफी प्रतियोगिता, संगीतमय प्रस्तुतियां रही।कस्तूरी संस्था की अध्यक्ष नीलम मोहन व उपाध्यक्ष नीना ग्रेवाल ने कौथिग में आये सभी गणमान्य अतिथियों, सांस्कृतिक कार्यकम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों व पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया। कस्तूरी के सदस्य नीलम मोहन अध्यक्ष, डाú शिवानी पटनायक सचिव, नीना ग्रेवाल आईएफएस उपाध्यक्ष, अंजली सिंन्हा, दीप्ती पाण्डेय, अनिता सिंघल, अल्का गुप्ता, कल्याणी आईएफएस, मीनाक्षी जोशी आईएफएस, नीलिमा शाह आईएफएस, कहकशा आईएफएस, संगीता मिश्र, परणिती सुबुद्धि, गीता सिंह, सुरभि सिंह, स्नेहा सिंह, शिखा कनवर, शशी शर्मा, शिमना मनोज, सिनग्धा पात्रौ, सुजैन रसाइली, प्रियंका महातिम, रिचा पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.