सीएम ने दी 190 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात: दून में ऑटोमेटेड पार्किंग सहित 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

0

देहरादून(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को 190 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने दून वासियों को ऑटोमेटेड पार्किंग सहित कई योजनाओं की सौगात दी। कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि आज जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, वो आने वाले समय में राजधानी देहरादून में विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। ये सभी कार्य दून और आस पास के लोगों के लिए सहायक होंगे। आज देहरादून शहर में भीड़ भाड़ वाले स्थानों के लिए लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाली दो ऑटोमेटेड पार्किंग और एक अंडरग्राउण्ड पार्किंग का शिलान्यास किया है। इन तीनों पार्किंग के बनने से जाम की समस्या से राहत तो मिलेगी ही साथ ही आवागमन में समय भी बचेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा बाल भिक्षावृत्ति निवारण प्रयासों के अंतर्गत आज शुरू किये जा रहे तीन रेस्क्यू ओर पुनर्वास वाहन शहर में भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। इतना ही नहीं आज पत्र प्रबंधक डेस्क का भी शुभारम्भ हुआ है, इससे शिकायती पत्रों का प्रबंधन होता रहेगा और पत्राचार की प्रक्रिया सुदृढ़ होगी। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्ग दर्शन में एवं उनके सहयोग से उत्तराखण्ड को निरंतर विकसित और आधुनिक बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। अनेक प्रयास अलग अलग क्षेत्रों में किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड के देहरादून समेत सभी जनपदों में साइंस सिटी का काम प्रारम्भ किया गया है। इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इससे बच्चों को साइंस एंड टैक्नोलॉजी में नवाचार का अवसर मिलेगा। राजधानी योजना में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट के भी प्रयास किये जा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि देहरादून को आदर्श शहर बनाने का लक्ष्य लेकर काम किया जा रहा है। हम चाहते हैं कि यह एक अत्याधुनिक शहर बने। भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने देश के पांच शहरों में देहरादून को भी शामिल किया है यह हमारे के लिए गर्व की बात है। यह सभी के प्रयासों का परिणाम है। देहरादून को वायु प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए आज शहर में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशनों का शुभारम्भ किया है। इसके अलावा शहर सात अन्य स्थानों पर भी ये चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाने की प्रक्रिया गतिमान है। इससे पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा। सरकार देश की पहली सरकार है और हमारा पहला राज्य है जहां हमने जीडीपी की तर्ज पर जीईपी भी तैयार किया है। इस बात पर हम गर्व कर सकते हैं कि हम हिंदुस्तान के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है। जो हमारे पास है वो दुनिया में किसी के पास नहीं है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह कुलदीप, कैंट की विधायक सरिता कपूर, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, अनिल गोयल, जिलाधिकारी सवन बंसल आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.