भाजपा में रूद्रपुर नगर निगम से मेयर के लिए 19 दावेदार,पार्टी की मुश्किलें बढ़ी

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। दो चुनावों के बाद सामान्य घोषित हुई नगर निगम के मेयर पद की सीट को लेकर भाजपा में दावेदारों की फेहरिस्त लम्बी हो गयी है, जिसके चलते पार्टी के लिए अब एक नाम को फाईनल करना आसान नहीं होगा। पिछले कइ वर्षों से मेयर बनने का सपना देख रहे संभावित प्रत्याशियों ने टिकट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। देहरादून से लेकर दिल्ली तक अपने आकाओं से टिकट के लिए पैरवी कराई जा रही है। दावेदारों की संख्या अधिक होने के चलते अब यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि पाटी किसी अप्रत्याशित चेहरे पर अपनी मोहर लगा सकती है। बीते दिवस भाजपा जिला कर्यालय में पर्यवेक्षकों ने कार्यकर्ताओं से मेयर के टिकट के लिए आवेदन लिये। इस दौरान कई ऐसे चेहरे भी मेयर के टिकट के लिए सामने आये जिनकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। पर्यवेक्षक गोविंद सिंह बिष्ट, नैनीताल की विधायक सरिता आर्य, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल के समक्ष भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, अनिल चौहान, भारत भूषण चुघ, एडवोकेट दिवाकर पाण्डे, धीरेन्द्र मिश्रा, उत्तम दत्ता, राजकुमार साहा, मानस जायसवाल, रजनी रावत, रश्मि रस्तौगी, प्रेमलता सिंह, के के दास, हरीश मुंजाल, नत्थू लाल गुप्ता, तरू दत्ता, मधु राय, वेद ठुकाल, यशपाल घई, घनश्याम श्यामपुरिया आदि 19 लोगों ने दावेदारी की। दावेदारों की लंबी फेहरिस्त के चलते पार्टी के सामने अब किसी एक नाम पर मोहर लगाना आसान नहीं होगा। कई दावेदारों ने अपनी टिकट पक्की मानकर जहां जनसंपर्क शुरू कर दिया है वहीं कई देहरादून से लेकर दिल्ली तक अपनी पैरवी करवा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.