नैनीताल में क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के लिए चलेगी शटल सेवाः पर्यटकों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए 400 पुलिसकर्मी होंगे तैनात
नैनीताल। शहर में क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट पर बाहरी जिलों से आने वाली बाइकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा जबकि शहर के पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत भर जाने के बाद बिना पार्किंग वाले होटलों में बिना बुकिंग आ रहे पर्यटक वाहनों को भी एंट्री प्वाइंट पर रोक दिया जाएगा। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी से भी हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा व एसडीएम प्रमोद कुमार ने पुलिस लाइन में होटल एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक की। एसएसपी ने बताया कि क्रिसमस पर थर्टी फर्स्ट के लिए पुलिस फोर्स की मांग कर दी गई है। तीन कंपनी पीएसी, दस निरीक्षक, 25 उपनिरीक्षक, 100 पुरुष व महिला कांस्टेबल, यातायात पुलिस के साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पर्यटन व्यवसायियों ने वापसी करने वाले पर्यटकों के लिए भी शटल वाहन लगाने, कालाढूंगी मार्ग से आ रहे शटल वाहनों को मेट्रोपोल तक लाये जाने, बाजार व ठंडी सड़क में स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने, बाइपास में मूलभूत बिजली, पानी, अलाव, शौचालय समेत अन्य व्यवस्था जुटाने की मांग रखी। भीड़ बढ़ने के बाद दुपहिया वाहनों से जाम लगने के कारण बाइकों को प्रतिबंधित करने का सुझाव दिया। एसएसपी ने कहा कि बीते वर्षों की तरह ही यातायात प्लान बनाया जाएगा। नये सुझावों को शामिल कर क्रिसमस से पूर्व वीकेंड पर इसका ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने थर्टी फर्स्ट के लिए बार लाइसेंस समेत अन्य अनुमतियों को समय पर लेने की अपील की। एसएसपी ने बताया कि क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट पर विशेष यातायात प्लान लागू किया जाएगा। जिसमें शहर के भीतरी पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत भर जाने तक सभी पर्यटन वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद भवाली मार्ग के मस्जिद तिराहे से पर्यटक वाहनों को ज्योलीकोट होते हुए नैनीताल की ओर डायवर्ट कर रूसी एक व दो पर रोक शटल सेवा से शहर के भीतर भेजा जाएगा। पार्किंग वाले होटल में एडवांस बुकिंग कर आ रहे पर्यटक वाहनों का प्रवेश नहीं रोका जाएगा। बाहरी शहरों से आ रही बाइकों का प्रवेश भी एंट्री प्वाइंट के बाद शहर में प्रतिबंधित रहेगा। कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों को भवाली नैनी बैंड व सेनिटोरियम में पार्क कर शटल से भेजा जाएगा जबकि नैनीताल से भी कैंची धाम के लिए शटल सेवा संचालित होगी। बैठक में एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद कुमार साह, मल्लीताल कोतवाल उमेश मलिक, एसओ रमेश बोहरा, परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्य, जल संस्थान ईई रमेश गर्ब्याल, ईओ विनोद जीना, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, मारुति नंदन साह, सुमित खन्ना, रुचिर साह, त्रिभुवन फर्त्याल, पप्पू कर्नाटक, किशन नेगी, मोहम्मद उमर, जितेंद्र पांडे, सीपी भट्ट, हारुन खान पम्मी आदि मौजूद रहे। एसडीएम प्रमोद कुमार ने एंट्री प्वाइंट पर व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि एंट्री प्वाइंट पर वाहनों को रोके जाने के बाद चालकों व डड्ढूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए बिजली, पानी, अलाव व शौचालय की व्यवस्था कर ली जाए। शहर के भीतर जिन क्षेत्रों में अंधेरा है, वहां स्ट्रीट लाइटों को सुचारु करने के निर्देश पालिका अधिकारियों को दिये।