रूद्रपुर में मेयर सीट के लिए कांग्रेस से 11 लोगों ने ठोकी दावेदारीः मीना शर्मा ने नहीं खोले पत्ते,चर्चाओं का दौर तेज !

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। रूद्रपुर में अनारक्षित मेयर की सीट पर कांग्रेस के दावेदारों में होड़ मच गई है। जबकि इस सीट पर प्रबल दावेदार मानी जा रही कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की कांग्रेस में ऐट्री को लेकर चर्चाओं दौर तेज हो गया है। कांग्रेस में टिकट को लेकर मची खींचतान के बीच कांग्रेस के जिला चुनाव प्रभारी रणजीत सिह रावत ने मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में रूद्रपुर, गदरपुर और किच्छा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की और प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी की। इस दौरान उनके समक्ष निकाय चुनाव के लिए 11 कार्यकर्ताओं ने दावेदारी भी ठोकी। रूद्रपुर मेयर पद के लिए सौरभ चिलाना, सीपी शर्मा, ममता रानी, मोहन लाल खेड़ा, परिमल राय, संजय जुनेजा,विजय यादव, सुशील बत्रा, काजल गगवार, फरीद अहमद मंसूरी, संजय आईस ने दावेदारी पेश की। गदरपुर पालिकाध्यक्ष पद के लिए नेहा डूमरा, रूपा रानी, प्रीति शर्मा, लीना संजीव झाम, चन्द्रा जोशी, गुलेशेदाब, केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बबली और गुलनाज नगर पंचायत नगला पंतनगर के लिए वंदना यादव ने दावेदारी पेश की। नगर पंचायत दिनेशपुर के लिए लक्ष्मी राय, नगर पंचायत केलाखेड़ा अध्यक्ष पद के लिए बबली और गुलराज ने दावेदारी ठोकी। लालपुर नगर पंचायत के लिए नीमा गोस्वामी ने दावा पेश किया। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस निकाय चुनाव जिला प्रभारी रणजीत सिंह रावत ने कहा कि पार्टी के दिशा निर्देश पर सभी निकायों के लिए प्रत्याशियों का चयन करने हेतु बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बैठकों में रायशुमारी के पश्चात संभावित दावेदारों के आवेदन प्रदेश हाईकमान को भेजे जायेंगे। प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हाईकमान लेगा। उन्होंने कहा कि दावेदारी करने का अधिकार हर कार्यकर्ता को है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में जिताऊ ओर जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटें। प्रत्याशी के रूप में जिसका भी नाम फाईनल होगा उसे सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ायें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की जनविरोधी नीतियों और नाकामियों को जनता के बीच ले जाने का आहवान किया। इस दौरान तीनों विधान सभाओं में निकायों के लिए तमाम कार्यकर्ताओं ने आवेदन किये। रूद्रपुर में बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, सौरभ चिलाना, संदीप चीमा, मोहन खेड़ा मौजूद थे। इससे पूर्व सितारगंज में भी जिला प्रभारी रणजीत सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आवेदन लिये और चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया। यहां सितारगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अख्त्यार अहमद पटौदी, मो. जिला अंसारी, राकेश कुमार और साहब सिंह ने आवेदन किया। नानकमत्ता नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मनोज कुमार ने दावेदारी प्रस्तुत की।,खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उमेश राठौर, नासिर खान, सोनी राणा, रवीस भटनागर, तकीउद्दीन उर्फ तौकिर अहमद अंसारी, रमेश सिंह, राशिद हुसैन अंसारी ने दावेदारी प्रस्तुत की।





गदरपुर में कांग्रेस से चेयरमैन पद के लिए 6 महिलाओं ने दिया आवेदन
गदरपुर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण स्थिति स्पष्ट होने के बाद नगर पालिका गदरपुर में अध्यक्ष पद के लिए महिला सीट फाइनल हो गई इसके बाद गदरपुर की 6 महिलाओं ने रुद्रपुर पहुंचकर अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से आवेदन दिया है। बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक रणजीत सिंह रावत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, उप नेता प्रतिपक्ष भवन चंद्र कापड़ी, प्रदेश सचिव नव तेजपाल सिंह, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा के समक्ष गदरपुर की 6 महिलाएं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी का आवेदन दिया है जिसमें मुख्य रूप से गुले शादाब पत्नी मोहम्मद आलम, नेहा राजू डुमडा, रूपा रानी पत्नी संजीव अरोड़ा, प्रीति शर्मा पत्नी शैलेंद्र शर्मा, लीना संजीव झाम, चंद्रा जोशी पत्नी अनिल सिंह ने दावेदारी के लिए आवेदन दिया है बीती 14 दिसंबर को उत्तराखंड में निकाय चुनाव के संबंध में आरक्षण की सूची जारी की गई थी जिसमें गदरपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए महिला सामान्य सीट आई है वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी ने गदरपुर से 6 महिलाओं के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन लिए हैं अब देखना यह बाकी होगा कि कांग्रेस हाई कमान किसे गदरपुर से टिकट देकर चुनाव में उतरता है और क्या वह चेहरा गदरपुर से अध्यक्ष पद की सीट कांग्रेस के खाते में डालने में सफल हो पाएगा या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.