कलैक्ट्रेट में गरजे किसान: शम्भू बॉर्डर पर बैठे किसानों आमरण अनशन खत्म कराए जाने की मांग

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज भारी संख्या में किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले कलैक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा 9 दिसंबर 2002 को संयुक्त किसान मोर्चा से किए गए वादे को पूरा करने, वी खनोरी एवं शम्भू बॉर्डर पर बैठे किसानों से वार्ता का क्रम शुरू कर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म कराए जाने की मांग की गई। आयोजित सभा को सम्बोधित करते वक्ताओं ने कहा कि आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति चिंताजनक है। अगर कोई अप्रिय घटना हुई तो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिम्मेदार होगे। उन्होंने पंजाब सीमा पर किसानों के संघर्ष पर दमन समाप्त करने, ग्रेटर नोयडा की जेल में बंद किसानों को रिहा करने तथा सरकार द्वारा छीने गए भूमिधरी अधिकारी के लिए आदोलन कर रहे बाजपुर के किसानों की जमीन की समस्या का समाधान करने की मांग की। सभा को कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान जगतार सिंह, तजिंदर सिंह विर्क, विक्की रंधावा, बलजीत सिंह चीमा, गुरसेवक सिंह महार, ललित मटियाली, जितेन्द्र सिंह जीतू, सुभाष व्यापारी आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.