निकाय चुनाव में लहरायेगा कांग्रेस का परचमः गोविन्द कुंजवाल
रामनगर(उद संवाददाता)। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नैनीताल जिले के पर्यवेक्षक बनाए गए गोविंद सिंह कुंजवाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उनका कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत एवं जिला अध्यक्ष राहुल छिम्बाल सहित कई कार्य कर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । पर्यवेक्षक गोविंद सिंह कुंजवाल ने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक जुटता के साथ पार्टी प्रत्याशी को जीतने की अपील की तो वही रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कई दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी भी उनके सामने प्रस्तुत की। पर्यवेक्षक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि नैनीताल जिले में जिन-जिन कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई है उन सब का एक पैनल बनाकर पार्टी हाई कमान को भेजा जाएगा। हाई कमान द्वारा ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा ।उन्होंने प्रदेश के निकाय चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए कहा कि रामनगर सीट सामान्य है इसलिए यहां पर सामान्य कार्यकर्ता को ही टिकट दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार लोकतांत्रिक तरीके से देश को चलाना नहीं चाहती इसी कारण कोई ना कोई अड़ंगा लगाकर इन चुनावों को पीछे करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने सख्त रूप अपनाया तो सरकार को लिख कर देना पड़ा कि दिसंबर में यह चुनाव कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर चुनाव बैलेट पेपर पर होने चाहिए लेकिन भाजपा इसे डरती है साथ उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अभी भी शंका है कि यह चुनाव चल सकते हैं क्योंकि आरक्षण में सरकार द्वारा नियमों में कई प्रकार की अनदेखी की गई है जिस कारण यह किसी न किसी को कोर्ट में भेज कर चुनाव पीछे कर सकती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है तथा कार्यकर्ता भी मेहनत से तैयारी में लगे हैं।