पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी कांग्रेस नेता के घर में ईडी ने मारा छापा: जमीनों के दस्तावेज कब्जे में लिये
15 वाहनों में आई टीम ने तड़के चार बजे शुरू की कार्रवाई
देहरादून। चमन विहार में पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर में ईडी ने मंगलवार सुबह छापा मारा। करीब 15 वाहनों में ईडी और सीआईएसएफ की टीम राजीव जैन के घर पहुंची और परिवारजनों से आवश्यक पूछताछ के साथ ही दस्तावेजों भी कब्जे में लिये। जानकारी के मंगलवार तड़के चार बजे से करीब 15वाहनों में ईडी और सीआईएसएफ की टीम कांग्रेस नेता आवास पर पहुंची और पूरे घर में गहन छानबीन के साथ ही परिवाजनों से जरूरी पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान करोड़ों की जमीनों के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद हुई है। राजीव जैन पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी रहे हैं। राजीव जैन हरीश रावत के कार्यकाल में सलाहकार थे। मौजूदा समय में राजीव जैन का शहर में प्रॉपर्टी का बड़ा कारोबार है। बताया जा रहा है राजीव जैन के दिल्ली में भी दो घर हैं वहाँ भी ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी ने अब तक बड़ी संख्या में जमीनों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं। उनके खिलाफ धन शोधन के तहत कार्रवाई हो सकती है। समाचार लिखने तक ईडी की कार्रवाई जारी थी।