हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम के कारण पाकिस्तानी सेना के 93,000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया

0

देहरादून । सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के गांधी पार्क में स्थित शौर्य स्थल पर ‘विजय दिवस श्रद्धांजलि समारोह’ में पहुँचकर राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया और अमर शहीदो को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएम ने शहीद पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सम्मानित किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 1971 में आज के ही दिन हमारे सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम के कारण ही हमने पाकिस्तान को हराया था और पाकिस्तानी सेना के 93,000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त और आत्मनिर्भर बन रही है। हमारी सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सैनिकों के आश्रितों को वरीयता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही है, साथ ही हमने वीरता पदक से सम्मानित सैनिकों को मिलने वाली अनुदान राशि में बढ़ोतरी की है। हमारी सरकार वीर जवानों के बलिदान और समर्पण को नमन करती है। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शहीदों की वीरांगनाओं एवं माताओं को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।


Leave A Reply

Your email address will not be published.