हल्द्वानी में आग लगने से गांधी आश्रम समेत चार दुकानें जलकर हुईं राख: जल संस्थान व अग्नि शमन विभाग से किया जवाब तलब
हल्द्वानी(उद संवाददाता)।हल्द्वानी में बीती रात नया बाजार में भीषण आग लग गई। आग लगने से पांच दुकानें खाक हो गई। सिटी मजिस्ट्रेट ने इस मामले को लेकर सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने जल संस्थान व अग्नि शमन विभाग से जवाब तलब किया है। हल्द्वानी के नया बाजार में रविवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से पांच दुकानें खाक हो गई। आग लगने से 50 लाख तक नुकसान बताया का रहा है। इसके साथ ही लोगों का आरोप है कि अगर दमकल विभाग की गाड़िया तत्काल मौके पर पहुंचती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। नया बजार में आग मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने सख्त रूख अपनाते हुए जल संस्थान व अग्नि शमन विभाग से जवाब मांगा है। बता दें कि आग लगने के कारण मौके पर काफी भीड़ भी इकट्ठ हुई थी। भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस को डंडे भी फटकार पड़े। हल्द्वानी के नया बाजार में रविवार रात को भीषण आग्निकांड हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होती गई। मौके पर नगर निगम की जेसीबी को भी बुलाया गया । आग लगती देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब आठ बजे की है। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड लगभग 8ः40 बजे यहां पहुंची। तब तक आग ने चार दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। बताया जा रहा है कि एक जूते की दुकान, एक अटैची की दुकान, एक कपड़े की और साथ में गांधी आश्रम भी स्वाहा हो गया।