हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की

पांच मंदिर में मां चिंतपूर्णी का सजा भव्य दरबार, पुलिस लाईन , पीएसी परिसर और अटरिया मंदिर में झांकियों ने मोहा मन

0

रूद्रपुर। शहर के विभिन्न मंदिरों में देर रात तक जन्माष्टमी की धूम रही। घड़ी में 12 बजते ही घंटे घड़ियाल बजने लगे इसी के साथ लोग श्री कृष्ण की भक्ति में सराबोर हो गये। शहर के पांच मंदिर में चिंतपूर्णी के दरबार के साथ ही श्री कृष्ण जन्म की कई झांकियां सजाई गयी। वहीं आवास विकास में मां वैष्णो देवी का दरबार आकर्षण का केन्द्र बना रहा। वहीं पुलिस लाईन में विभिन्न झांकियों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहे। श्री सनातन धर्म सभा की ओर से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं श्री हरि मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शाम को मंदिर में मां चिंतपूर्णी सहित श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों सजायी गयी जिन्हें देखने के लिए मंदिर में देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर में देर रात तक मां चिंतपूर्णी का दरबार भी सजाया गया जिसमें भजनों पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गये। कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पांच मंदिर में श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की भव्य झांकियां सजायी गयी। साथ ही श्री सनातन धर्म युवा मंच की ओर से सजायी गयी माता चिंतपूर्णी की भव्य झांकी भी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। बड़ी संख्या में लोगों ने मां चिंत पूर्णी की झांकी के दर्शन किये और पूजा अर्चना की। इससे पूर्व मां चिंतपूर्णी की भव्य झांकी का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फीता काटकर किया गया। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के जन्म की झाकी श्री सनातन धर्म महावीर दल द्वारा सजायी गयी। इस दौरान भक्तों ने श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को झूला झुलाया। रात 12 बजे गाजे बाजों और भजनों के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकी पर पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चना की। स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने मंगल गीत गाये। वहीं मां चिंतपूर्णी के भव्य दरबार में देर रात तक भजनों का सिलसिला चलता रहा। भजन गायक बॉबी ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। उन्होंने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, जो है अलबेला मृग नैनों वाला, श्याम के बिना तुम , अंखियों ने आजे बंद ना होना, मस्त बलंगा शिव भोलेया,छोड़ दे चिंता यार मेरा बाबा बैठा है आदि भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो ये। आयोजकों ने बताया कि मां चिंतपूर्णी के दरबार में आज रात भजन गायक अमन सांवरियां अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, हाकम चन्द्र अनेजा, नंद लाल भुड्डी, तिलक राज घई,महेश बब्बर,नरेश अरोरा, विजय जग्गा, सुरेश राजदेव, राकेश राजदेव, सुरेन्द्र तनेजा, जगदीश तनेजा, शशि अरोरा, राजम वर्मा, ओमप्रकाश अरोरा,राजू छाबड़ा, सचिन तनेजा, गौरव जग्गा,हितेश ठुकराल, विशाल भुड्डी, मनेाज मुंजाल, अमित चावला,अमित अरोरा, गौरव तनेजा, विजय विरमोनी, रोहित जग्गा,अमन गुगलानी, राजकुमार कक्कड़, मोहित बत्र, मंजीत सलूजा, विक्की मुंजाल, शिव कुमार,अशोक सुखीजा, विशू, जतिन नागपाल,आयुष तनेजा,गौरव मिगलानी,अंकुर भटनागर, सचिन मुरली, यशपाल घई, सीमा दुनेजा, दीपक अरोरा, वेद कक्कड, बंटी ग्रोवर, तिलकराज बवजेजा, आदि समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद थे। उधर आवास विकास, पुलिस लाइन, 31वीं वाहिनी पीएसी और 46वीं वाहिनी पीएसी में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विभिन्न झांकियां सजायी गयीं। पुलिस लाइन में आईजी कुमायूं पूरन सिंह रावत, डीएम नीरज खैरवाल और एसएसपी सदानंद दाते ने झांकियों का शुभारम्भ किया। 31वीं वाहिनी में पीएसी के सेनानायक मुख्तार मोहसिन और 46वीं वाहिनी में सेनानायक सुनील मीणा ने झांकी का शुभारम्भ किया। भारी बरसात के बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने झांकियों का आनंद लिया और भगवान श्रीकृष्ण के भजनों के साथ झूमे। झांकियों में भारतीय संस्कृति पर आधारित कुमायूंनी, गढ़वाली आदि कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। पुलिस लाइन में भगवान श्र ीकृष्ण-राधा, गोवर्धन और रास लीला की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अलावा दूधिया बाबा मंदिर, बृहस्पतिदेव मंदिर, तुलसीधाम मंदिर, काली मंदिर, राम मंदिर और बसंती मंदिर में भी जन्माष्टमी पर्व पर झांकियां आयोजित की गयीं। अटरिया देवी मंदिर और जगतपुरा में भी भगवान कृष्ण के जीवन को उकेरती झांकियां प्रस्तुत की गयीं जिनका श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.