खेल मंत्री ने रूद्रपुर स्टेडियम में नव निर्मित साईकिलिंग वेलोड्रोम का किया लोकार्पण
रूद्रपुर। खेल, युवा कल्याण, महिला सशक्ति करण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने 2312.99 लाख की लागत से नव निर्मित साईकिलिंग वेलोड्रोम का पूजा अर्चना एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि वेलोड्रोम खेल के क्षेत्र में बड़ा कार्य है, जिससे जनपद व प्रदेश के खिलाड़ियों लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश का यह 8वां वेलोड्रोम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हमारे लिए गर्व की बात है। राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 12 लाख की धनराशि दी जायेगी।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए लगातार कैम्प आयोजित किये जा रहे है तथा प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सभी सुविधाए मुहैया कराने हेतु कृत संकल्पित है। खिलाड़ियो के लिए सभी संसाधन जुटाये जायेगें व कोचों के भी व्यवस्थाए सुनिश्चित की जायेगीं।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलो के आयोजन हेतु सभी कार्य तय समय पर पूर्ण कर लिए जायेगें धनराशि की कोई कमी नही है। उन्होने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलो में साईकिलिंग, बॉलीवाल, हैण्डवॉल की मेजवानी जनपद उधमसिंह नगर द्वारा की जायेगी यह हमारे लिए गर्व की बात हैं। उन्होने खिलाड़ियों से आ“वान करते हुए कहा आओ खेलो और खेलो में कैरियर बनाओ व प्रदेश के लिए मेडल लाओ। उन्होने कहा कि ‘खेलेगा उत्तराखण्ड, जीतेगा उत्तराखण्ड’। निर्वतमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा वेलोड्रोम हमारे जनपद के लिए बड़ी सौगात है इससे खेलो को नया आयाम मिलेगा। कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक भाजपा भारत भूषण चुघ, महामंत्री अमित नारंग, शालिनी बोरा,आरएफसी बीएल फिरमाल, एसडीएम मनीष बिष्ट, उप निदेशक खेल रश्किा सिद्दकी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी सहित गण्मान्य व खिलाड़ी, कोच, बच्चे आदि मौजूद थे।