प्रयागराज महाकुंभ भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनेगा: बेबी रानी
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य और लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह गुरूवार को देहरादून में प्रयागराज महाकुंभ-2025 के रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली सरकार महाकुंभ-2025 को भारतीय संस्कृति और एकता का वैश्विक प्रतीक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में देहरादून में एक भव्य रोड शो किया गया। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को भारत की विविधता में एकता का अद्वितीय उत्सव बताते हुए उत्तराखण्ड के राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह से.नि. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तथा सम्मानित जनता को प्रयागराज महाकुंभ-2025 में आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि सरकार महाकुंभ में अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ इसे ऐतिहासिक बनाने की दिशा में कार्यरत है। रोड शो के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है। श्एक भारत-श्रेष्ठ भारत-समावेशी भारतश् की दिव्य और जीवंत झांकी है। मंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक माँ गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है।