मुनस्यारी में भारी बर्फबारी,12 जिलों में शीतलहर का अलर्ट

0

पिथौरागढ़/देहरादून। उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धामों के अलावा, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, औली के साथ कुमाऊं मंडल में मुनस्यारी, बागेश्वर, नैनीताल की ऊंची चोटियों व रानीखेत-मुक्तेश्वर में हिमपात हुआ। सोमवार को टिहरी और मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। यहां दोपहर को भी ठिछुरन रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को 12 जनपदों में शीत लहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी होने से मैदान में तापमान एकाएक गिर गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान में सात और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। रविवार रात को दून के कुछ हिस्सों में करीब आधा घंटे वर्षा हुई, जबकि दून विवि, आइएसबीटी, कारगी चौक, पटेलनगर आदि क्षेत्रों में केवल बूंदाबांदी ही हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर में कहीं-कहीं शीत लहर चलने की संभावना है। इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया मंगलवार को दून का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन शीत लहर चलने से ठंड में इजाफा हो सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में इसका असर देखा जा रहा है।दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत शीतकालीन हिमपात के साथ हुई है। लंबे समय से बर्फ का इंतजार कर रही चोटियां सोमवार सुबह सफेद हो गईं। गढ़वाल के चारधाम के अलावा हर्षिल, गोरसों, औली, हेमकुंड साहिब के अलावा कुमांऊ के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल की ऊंची चोटियों के साथ ही मुनस्यारी और मुक्तेश्वर में हिमपात हुआ है। मुनस्यारी के उच्च हिमालय क्षेत्र में रात से ही हिमपात जारी है। थल- मुनस्यारी मार्ग पर कालामुनि, बिटलीधार, पातलथौड़, बलाती, खलिया के साथ ही नंदादेवी से लेकर लिपुलेख व नंदाकोट, त्रिशूल, राजरंभा, पंचाचूली, हंसलिंग, सिदमधार, आदि कैलास, ओम पर्वत में सुबह बर्फ नजर आई। पिथौरागढ़ जिले के निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। बागेश्वर के पिंडारी क्षेत्र में सुबह चार बजे से हिमपात हो रहा है। नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में बर्फ देख पर्यटकों के चेहरे खिल गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.