होमस्टे स्वरोजगार योजना राज्य की आर्थिकी का साधन बन रहे: सीएम धामी ने सारी गांव में स्थित होमस्टे पहुँचकर फीडबैक लिया

0

रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के सारी ग्राम स्थित होमस्टे पहुँचकर वहां उपलब्ध सुविधाओं, पर्यटकों के अनुभवों के संबंध में जानकारी व सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना का फीडबैक लिया।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग के सारी गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। ग्रामीणों के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री ने सारी गांव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों संग झुमैला नृत्य भी किया औऱ स्थानीयों के साथ रात्रि भोजन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला मंगल दल के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि निश्चित ही देवरिया ताल में लगने वाले मेले को संस्कृति विभाग, राजकीय मेले के रूप में मान्यता देगा।मुख्यमंत्री ने सारी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी के बीच में आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सभी प्रस्ताव, घोषणाओं एवं जनहित के कार्यों को धरातल में उतारा जाएगा औऱ जनता के सुझावों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा सारी गांव एक आदर्श गांव है जहां 40 से भी ज्यादा होम स्टे हैं। होम स्टे को भी राज्य सरकार निरंतर बढ़ावा दे रही है। होमस्टे राज्य की आर्थिकी का साधन बन रहे हैं। देवरिया ताल, बाबा तुंगनाथ एवं अन्य धार्मिक स्थलों में भी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा महिलाएं, राज्य के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। महिलाएं अपने साथ अन्य लोगों को भी रोज़गार दे रही हैं, साथ ही युवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जा रहा है। रुद्रप्रयाग में साइंस सिटी का निर्माण कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, विधायक श्री भरत चौधरी, केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष श्री अजेन्द्र अजेय, श्री चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.