गौचर में बाईक खाई में गिरने से एक युवक की मौत,दूसरा घायल

0

चमोली। गौचर में मैस के मोड़ पर बाइक समेत 2 युवक खाई में गिर गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल है। इस घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ ने दोनों को खाई से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग ब्लाक के ग्राम पुंडियारी निवासी 26 वर्षीय कृष्णा नेगी पुत्र नरेंद्र सिंह और 25 वर्षीय संतोष सिंह पुत्र सुमन सिंह गुरूवार देर शाम हरिद्वार से शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच मैस के मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बीस मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने दोनों युवकों को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल का इलाज किया जा रहा है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम सीएचसी कर्णप्रयाग में करवाया है । जबकि घायल युवक का उपचार कर उसे परिजनों के साथ घर भेज दिया है।

तेज रफ्तार कार की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली चालक की मौत

गदरपुर। रास्ते में खराब ट्रैक्टर की रिपेयरिंग करा रहे चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार गदरपुर निवासी 57 वर्षीय खूब सिंह ट्रैक्टर ट्राली चलाता था। गुरूवार शाम वह चीनी मिल के लिए गन्ना लेने के लिए रामनगर क्षेत्र में गया था। गन्ना लेकर वापस लौटते समय रामनगर मण्डी के पास ट्रैक्टर ट्राली का बेरिंग खराब हो गया। चालक मैकेनिक को बुलाकर ट्रैक्टर की रिपेयरिंग करवा रहा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ने कार ने ट्रैक्टर चालक को रौंद दिया। घटना की सूचना पर ट्रैक्टर स्वामी मौके पर पहुंच गये ट्रैक्टर चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.