ऊधम सिंह नगर के नव नियुक्त जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कार्यभार ग्रहण किया

0

जिलाधिकारी ने पत्रकार वार्ता में कहा : जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा
रूद्रपुर। नव नियुक्त जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को प्रातः कलेक्ट्रेट पहंचकर कार्यभार ग्रहण किया। श्री भदौरिया 2011 बैच के आईएएस अधिकारी है। श्री भदौरिया इससे पूर्व अपर सचिव व निदेशक शहरी विकास, नगर आयुक्त देहरादून पद पर तैनात थे। इससे पहले जिलाधिकारी अल्मोड़ा भी तैनात रह चुके है। जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कोषागार पहुंचकर दो तालक का निरीक्षण कर चार्ज लिया। उन्होने बहुमूल्य वस्तुओ सम्बन्धित पंजिका, पैडलॉक पंजिका, स्टाम्प व अन्य पंजिकाओं का अवलोकन भी किया। तद्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी पटलो का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नजूल,संयुक्त कार्यालय, तहसील कार्यालय, आपदा कार्यालय, एसएलओ, चकबन्दी, जिला पूर्ति कार्यालय, अभियोजन, खनन, सूचना, एनआईसी, निर्वाचन सहित ऑग्ल अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने ई-ऑफिस आदि की जानकारी ली तथा सभी पत्रावलियों सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन व पंचस्थानीय निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्वाचन के सभी कार्यो को समयबद्ध करने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में जन समस्याए सुनी व उनके निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी कलेक्टेट गौरव पाण्डेय, डॉ0 अमृता शर्मा, तहसीलदार दिनेश कुटौला, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी आनंद विश्वकर्मा, वैयक्तिक सहायक कमलेश पंत आदि मौजूद थे।  जनपद के नव नियुक्त जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने जिला कार्यालय स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण हो इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भौतिक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। श्री भदौरिया ने कहा कि जनपद में जो भी विकास योजनाएं चल रही हैं उनको निर्धारित समय में पूरा करने की दिशा में काम किया जाये इसके लिये अधिकारियो के साथ वार्ता कर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार का काम पूरा होने से क्षेत्र को भी काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स की तैयारी के साथ उधमसिंह नगर को अलग पहचान मिले इसका प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा अधिकारी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर बेहतर कार्य करें इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। कल मंगलवार को किच्छा में तहसील दिवस का आयोजन किया है। जिलाधिकारी भदौरिया में कहा भू कानून को लेकर प्रदेश सरकार के स्पष्ट दिशा निर्देश है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त से सख्त करवाई करेगा। नशे पर प्रभावी करवाई के लिए नशे के चंगुल में आए युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए पुलिस और प्रशासन संवेदनशील होकर काम करेगा। उन्होंने जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उनका यही प्रयास रहेगा कि जो भी व्यक्ति समस्या लेकर उनके पास आएगा उसका उचित समाधान किया जाए।


Leave A Reply

Your email address will not be published.