मॉर्निंग वॉक पर निकले दो बुजुर्गों की हादसे में मौत,वाहन की तलाश में जुटी

0

देहरादून(उद संवाददाता)। डोईवाला थाना क्षेत्र में जौली ग्रांट पुलिस चौकी इलाके में मार्निंग वॉक को निकले दो बुजुर्गों की सड़क हादसे में मौत हो गई ।दोनों के शवों को पुलिस ने पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि जौली ग्रांट पुलिस चौकी क्षेत्र में ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर दो शव पड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। पुलिस को घटनास्थल पर एक हाथ का दस्ताना पड़ा मिला। इससे कुछ देरी पर एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। उससे तकरीबन 75 मीटर की दूर पर दूसरा शव पड़ा मिला। मौके पर सड़क पर वाहन के टायरों के घिसटने और वाहन के शीशे भी टुकड़े पड़े मिले। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मारी होगी। शवों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से आधार कार्ड मिले। जिनके आधार पर उनकी शिनाख्त की गई। एक शव की शिनाख्त भानियावाला के अठूरवाला के कोटि गांव निवासी वीर सिंह बिष्ट और दूसरे की जोगियाणा निवासी 65 वर्षीय दलपति के रूप में हुई। अठूरवाला के कोटि गांव निवासी एबीवीपी कार्यकर्ता विकास बिष्ट ने पुलिस को मृतकों के बारे में जानकारी दी । विकास के अनुसार मृतकों में एक वीर सिंह बिष्ट उनके ताऊ हैं। उनके अनुसार वीर सिंह सुबह छह बजे एक अन्य व्यक्ति के साथ मार्निंग वाक को निकले थे।फिलहाल एक्सीडेंट करने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डोईवाला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.