ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने को लेकर हरदा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
देहरादून(उद संवाददाता)। पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रदेश के नगर निकायों के बाद अब ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पूर्व सीएम हरदा ने कहा कि वाहए, द कैट इज आउट आफ द बैग,जो ग्रामीण पंचायतें हैं उनमें भी प्रशासक नियुक्त हो गए हैं और अब कहा जा रहा है, वन पंचायत-वन इलेक्शन और निश्चित तौर पर इस आईडिया को जमीन पर उतारने के लिए सरकार को कुछ समय की आवश्यकता होगी। नगरीय लोकतंत्र का आपने गला घोंट दिया। नगरीय नेतृत्व पंगु बना दिया, अब ग्रामीण नेतृत्व के लिए भी आप कुछ ऐसा ही फार्मूला निकालेंगे। आपने छात्र संघों के चुनाव टाल दिये। छात्र संघों के माध्यम से भविष्य के लोकतंत्र के नेता तैयार न हों यह आपने सुनिश्चित कर दिया और पंचायत, ग्राम पंचायत और नगरी लोकतंत्र से भी नेतृत्व इस राज्य का मिलता आप उसको भी विकसित नहीं होना देना चाहते हैं। मैं, पंचायती शक्तियों से प्रार्थना करना चाहता हूं कि इसके खिलाफ वह आवाज बुलंद करें अन्यथा वह प्रशासन के टूल मात्र बनकर के रह जाएंगे।