हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात से सहम उठे लोग: पति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर गोली मारकर की आत्महत्या
हरिद्वार । हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में पति ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पत्नी पर बेसबॉल से वार करने के बाद सास के सिर में पिस्तौल से गोली मारकर फिर खुद को गोली से उड़ा लिया। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। हरिद्वार रानीपुर कोतवाली की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक ही परिवार में पत्नी-सास और दामाद की मौत से धर्मनगरी के लोग सहम उठे। मकान में ऊपरी मंजिल पर किराये पर रहने वाला परिवार भी दहशत में आ गया।पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि दिन में भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। दोनों के बीच बात-बात पर विवाद होने लगा। सोमवार की शाम अचानक फिर विवाद हुआ और कुछ मिनट तक कहासुनी हुई। इसके बाद चिल्लाने की आवाजें आई और फिर अचानक सबकुछ शांत हो गया। देर शाम पहले कहासुनी और फिर गोली चलने की आवाज आने पर बुजुर्ग के पोते को किरायेदार ने जानकारी दी।पोते ने परिचित को फोन किया और फिर पुलिस तक बात पहुंची। गेट तोड़कर अंदर पहुंचने पर तीन शव खून से लथपथ मिले तो पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मूल रूप से पटना निवासी स्व. जगदीश चंद्र दीपक का परिवार का काफी साल पहले टिहरी विस्थापित कॉलोनी में आकर रहने लगा था। उनकी पत्नी शकुंतला दीपक काफी समय से बेटी और दामाद के साथ दिल्ली में रह रहीं थीं। उनका एक पुत्र मेरठ में रहता है, जबकि पोता अर्णव देहरादून में नौकरी करता है।रविवार को ही राजीव अरोड़ा, उनकी पत्नी सुनीता, सास शकुंतला हरिद्वार आए थे। सोमवार की शाम अचानक तीनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात इतनी बढ़ गई। पुलिस की मानें तो पहले झगड़ा होने पर कहासुनी की आवाजें ऊपर पहली मंजिल पर किराये पर रहने वाले परिवार की महिला ने सुनी। फिर कुछ देर बाद सुनीता और शंकुतला के चीखने की आवाज आई। इससे पहले गोलियां भी चलीं। इस आवाज को सुनकर वह नीचे आईं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। किरायेदार ने फोन कर देहरादून में बुजुर्ग शकुंतला के पोते अर्णव को अनहोनी होने की जानकारी दी। वहीं हत्याकांड की जानकारी मिलने पर एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। मृतकों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा (60) पुत्र स्व. संसार सिंह और सुनीता (55) पत्नी राजीव अरोड़ा निवासी दिल्ली मूल पता आर्यनगर ज्वालापुर, शंकुतला (78) पत्नी स्व. जगदीश चंद्र निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने पूछताछ की तो इसमें अधेड़ सास-पत्नी की हत्या करने और खुद को गोली मारने की बात सामने आने पर अधिकारी भी सन्न रह गए। इस सनसनीखेज वारदात का पता चलते ही लोग सहम उठेे।