एसएसपी ने चेक किये निजी बसों और टैक्सियों में लगे सीसी कैमरे : चालकों को पढ़ाया नियमों का पाठ

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार को डीडी चौक पर यातायात चौपाल का आयोजन किया गया। रूद्रपुर के विभिन्न चौराहों पर बिगड़ी यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिऐ पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने नई पहल शुरू करते हुए वाहन चालकों को जागरूक कर नियमों के अनुसार वाहनों का संचालन करने के कड़े निर्देश दिये है। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने उपस्थित सभी निजी यात्री बसों एवं टैक्सी चालकों को यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें नियमों को पालन करने के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने कई निजी यात्री बसों एवं टैक्सियों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण भी किया और चालकों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी ढ़ंग से अंकुश लगाने में सभी वाहन चालक पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से निजी यात्री वाहनों में सीसीटीवी कैमरे लगवायें जा रहे हैं। एसएसपी ने सभी चालकों को निर्देंशित करते हुए कहा कि नशे में वाहन न चलायें, निर्धारित संख्या से ज्यादा यात्री न बैठायें, वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें, यात्रियों से शालीनता से पेश आयें, किसी भी संदिग्ध यात्री या सामान के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि जनपद में चलने वाले सभी यात्री वाहनों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने है। जिसमें अभी तक जिला मुख्यालय में हल्द्वानी व काशीपुर मार्ग पर चलने 30 निजी बसों व 18 टैक्सियों में कैमरे लगाये जा चुके हैं शेष वाहनों में भी यह कार्य शीघ्र करने के निर्देश दे दिये गये हैं। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने कई निजी वाहन चालकों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर एसपी सिटी मनोज कत्याल, एएसपी निहारिका तोमर, सीओ पंतनगर भूपेन्द्र धौनी,सीओ सितारगंज बीएस चौहान, यातायात निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, उप निरीक्षक सतपाल सिंह पटवाल, मुन्ना राम, दिनेश उप्रेती, निजी वाहन चालक अमित वर्मा, तेजपाल श्रीवास्तव, सूरज सिंह,चतुर मंडल,धर्मेंन्द्र दिवाकर, इश्तियाक अहमद, मनमोहन पाल, नफीरा अहमद,हरीश कुमार, जुल्फिकार, ओमप्रकाश यादव, कुंदन सिंह दानू आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.