पूर्व सीएम हरीश रावत ने केदारनाथ उपचुनाव और महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर साधा निशाना: प्रियंका को दी बधाई

0

हरदा ने कहाः कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को भरपूर समर्थन मिला,बीजेपी ने पैसा, शराब, पुलिस जिहाद के बल पर जीता चुनाव
देहरादून/अल्मोड़ा(उद संवाददाता)। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के मनोज रावत की हार उत्त्तराखंड के सरोकारों की हार है। बीजेपी ने पैसा, शराब, पुलिस जिहाद के बल पर चुनाव जीता। बीजेपी की देश बाटने और प्रदेश को हाशिये में डालने वाली नीति के विरुद्ध अलगे एक वर्ष तक उत्तराखंड के गांव-गांव तक पद यात्रा निकलेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केदारनाथ उपचुनाव हार की पार्टी समीक्षा करेगी। कांग्रेस ने यह चुनाव संगठित होकर लड़ा था। इस बार पार्टी ने मजबूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा था। किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं थी। बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए धनबल का प्रयोग किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस को अपेक्षा के अनुरूप जनादेश नहीं मिला लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को भरपूर समर्थन मिला है और वह जनता के प्यार व सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हैं। पूर्व सीएम रावत ने महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे पर कहा कि यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। बटोगे तो कटोगे का जिस तरह से विस्फोटक नारा दिया। उससे तय हो गया कि बीजेपी का संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं रहा। उन्होंने गांधी, नेहरू, अंबेडकर के विचारों पर विश्वास रखने और नकारने वाले दोनों को धन्यवाद कहा। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका वाड़ा गांधी की शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पिय्रंका गांधाी की जीत नेलड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को चरितार्थ कर दिया है। हरीश रावत ने उत्त्तराखंड में बढ़ते नशे के मकड़जाल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार नशे को रोकने के लिए कुछ कार्य नहीं कर रही है। युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। पलायन, गैरसैण जैसे मुद्दों पर भी सरकार को विफल बताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, गोविंद कुंजवाल, प्रकाश चंद्र जोशी, तारा चंद्र जोशी, राधा बिष्ट, शोभा जोशी, मनोज सनवाल आदि मौजूद थे। वहीं केदारनाथ उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं ने केदारनाथ उपचुनाव में अपना सर्वाेत्तम प्रयास करते हुए बेहतर चुनाव लड़ा। जनादेश का सम्मान करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपचुनाव में अपनी हार स्वीकार करती है। हमारे प्रयासों के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुए। केदारनाथ विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबले के कारण आंकड़े हमारे पक्ष में नहीं आए। केदारनाथ के चुनाव में विजयी प्रत्याशी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। साथ ही कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का तहेदिल से आभार, जिन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के प्रचार में दिन-रात मेहनत की। हम अपनी हार से निराश नहीं हैं, हार के कारणों की समीक्षा करते हुए कांग्रेस पार्टी केदारनाथ के विकास और क्षेत्र की जनता की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से उठाती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.