घर में अवैध रूप से चल रहा था बार और डांस क्लब, 40 युवक और 17 युवतियां हिरासत में

0

देहरादून(उद संवाददाता)। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कैंट क्षेत्र के गजियावाला डांडा गांव स्थित एक रिहायशी इलाके में स्थित घर में अवैध रूप से चल रहे बार और डांस क्लब में छापा मारकर 40 युवकों और 17 युवतियों को हिरासत में ले लिया। मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी। अवैध रूप से बार चलाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार देहरादून के एसएसपी अजय सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कैंट थाना क्षेत्र के गाजियावाला इलाके में एक आवासीय भवन में बड़ी शराब पार्टी की तैयारी की जा रही है। इस पार्टी के लिए युवाओं से संपर्क एक व्हाट्सअप ग्रुप बना कर किया जा रहा है। इस जानकारी को पुख्ता कराने के बाद अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया ताकि शराब पार्टी का विधिवत भंडाफोड़ किया जा सके। देहरादून के कुछ थाना प्रभारियों, एसओजी व आबकारी विभाग को भी टीम में शामिल किया गया। आधीरात को बताए गए मकान पर पुलिस ने रेड मार दी। पुलिस अंदर घुसी तो मकान के भीतर पार्टी चल रही थी वहां 40 लड़के और 17 लड़कियां पार्टी करते हुए मिले। मौके से ब्रांडेड व इंपोर्टेड शराब की दर्जनों खाली व भरी बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। मकान गाजियावाला निवासी रजनी केसवाल के नाम दर्ज है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चार अन्य के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पकड़े के युवक युवतियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.