देखिए मतदान के आकड़े…केदारनाथ विधानसभा सीट पर 13 राउंड में चली मतगणना : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को 23130 और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18031 वोट मिले

0

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है। केदारनाथ में कमल खिला है और बीजेपी बाबा केदार का उनको आशीर्वाद मिला है। बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने 5623 वोटों से जीत दर्ज की है और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को हराया है। भाजपा को 23130 और कांग्रेस को 18031 वोट मिले। केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रक्रिया दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त हो गई। 13 राउंड में चली मतगणना प्रक्रिया के बाद भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को कुल 23,814 मत प्राप्त हुए जिसमें ईवीएम के माध्यम से 23,130 और 684 डाक मतपत्र प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को विजय प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया।

भाजपा- आशा नौटियाल- 23130

कांग्रेस- मनोज रावत- 18031

यूकेडी- आशुतोष भंडारी- 1314

निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान- 9311

निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह- 493

पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया- 483

        


Leave A Reply

Your email address will not be published.