केदारनाथ से लौटे हरदा: पूर्व सीएम ने कहा, शराब जिहाद और पैसा जिहाद के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास किया गया
कांग्रेस ने एकजुट होकर प्रत्याशी को लड़ाया चुनाव
हल्द्वानी। केदारनाथ में उपचुनाव ख़त्म होने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे। मीडिया से बातचीत में हरदा ने केदरनाथ सीट जीतने का दावा किया है। इसके साथ ही भाजपा पर शराब और पैसों के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं। केदारनाथ उपचुनाव में मतदान के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए हरदा ने कहा कि केदारनाथ में कांग्रेस के पक्ष में माहौल रहा है। बद्रीनाथ की तरह कांग्रेस केदारनाथ सीट भी जीतने जा रही है। हरीश रावत ने कहा कि सत्ताधारी दल ने शराब जिहाद और पैसा जिहाद के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास किया था। हरीश रावत ने कहा लेकिन कांग्रेस ने एकजुट होकर अपने प्रत्याशी मनोज रावत को चुनाव लड़ाया है। हरदा ने कहा उन्हें लगता है कि नतीजे पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में आएंगे। हरीश रावत ने कहा कि पहली बार सरकार की जन विरोधी नीतियों को एकजुट होकर कांग्रेस महिलाओं तक पहुंचाने में सफल रही है। इसके सार्थक परिणाम कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मिलेंगे। पूर्व सीएम हरदा ने उपचुनाव में कम मतदान और शराब बांटने को लेकर भाजपा पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी बढ़ने से लोगो में निराशा है।