23 नवम्बर को आयेंगे उपचुनाव के नतीजे: आखिर किसे मिलेगा बाबा केदार का आशीर्वाद ? नतीजों को लेकर चर्चायें गर्म

0

रूद्रप्रयाग(उद संवाददाता)। केदानाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश में 2022 के आम विधानसभा चुनाव के मुकाबले बुधवार को हुए केदारनाथ उपचुनाव में मतदान कम हुआ है। वहीं भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत सहित छह प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। आगामी 23 नवम्बर को मतगणना के बाद केदारनाथ की जनता को नया विधायक मिल जायेगा। वहीं उपचुनाव में मतदान के बाद भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों द्वारा अपनी अपनी जीत का दावा किया जा रहा है। जबकि राजनीतिक गलियारों में विश्लेषकों ने जीत और हार का गुणा भाग लगाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर केदारनाथ उपचुनाव के नतीजों को लेकर चर्चायें गर्म है। उपचुनाव में 57.64 फीसदी मत पड़े, जबकि 2022 के विस चुनाव में 66.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के नेतृत्व में केदारनाथ विस उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, शाम छह बजे तक 57.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने मतदान के लिए समस्त अधिकारियों-कार्मिकों को बधाई दी। बताया, इस बार कुल 90,875 मतदाता थे, जिनमें से 45,956 महिला मतदाता और 44,919 पुरुष मतदाता शामिल हैं। बताया, विस के अंतर्गत सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। बताया, मतदेय स्थलों से पोलिंग पार्टियां लौटनी शुरू हो गई हैं। आयोग से मिली अनुमति के बाद सात पोलिंग पार्टियां कल सुबह लगभग 9-10 बजे तक अगस्त्यमुनि मतगणना केंद्र में पहुंच जाएंगी। 2022 के विस चुनाव में केदारनाथ सीट पर 66.43 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 65.77 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.