राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेने स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची जीटीसीसी टीम
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। आगामी जनवरी माह में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची और यहां आयोजित होने वाले खेलों की तैयारियों को परखा। टीम ने कार्यदाई संस्था और खेल अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कई निर्देश भी दिए। राष्ट्रीय खेलों की साइकिलिंग, फेसिंग, हैंडबॉल और वॉलीबाल की स्पर्धाएं रुद्रपुर में प्रस्तावित हैं। ऐसे में आज गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान स्टेडियम में 23 करोड़ की लागत से बने साईकिलिंग ट्रैक को भी देखा। गौरतलब हो कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को परखने के लिए राष्ट्रीय खेल की जीटीसीसी टीम बनाई है। इसमें टीम की अध्यक्ष सुनैना कुमारी के साथ ही रविंद्र चौधरी, साइरस पुंछा, मनिंद्रपाल सिंह, कमलेश मेहता, एसपी देशवाल, प्रशांत कुशवाहा, दिग्विजय सिंह और हरजिंदर सिंह को सदस्य बनाया है। ओलंपिक संघ की यह जंबो टीम उत्तराखंड के दो दिनी दौरे पर है। शनिवार को टीम ने हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून में खेल की तैयारियों का जायजा लिया। आज टीम देहरादून से हेलिकॉप्टर से सीधे रुद्रपुर पहुंची। यहां स्टेडियम में बने वेलोड्रम में होने वाली साइकिलिंग का निरीक्षण किया। यहां टीम खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं, आने-जाने और ठहरने आदि की सुविधा को भी परखा। साथ ही मल्टी परपज हाल मेें होने वाले वॉलीबाल और हैंडबाल की तैयारियों का भी विधिवत निरीक्षण किया। तुम ने यहां वॉलीबॉल व हैंडबॉल खेलों के लिए विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की कहा ताकि खेल के दौरान खिलाडियों को तेज रोशनी से बाधा न हो। उन्होंने हॉल में आगे की लाइन वीआइपी के लिए आरक्षित करने और मीडिया कर्मियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीके सिंह, जनरल सेक्रेटरी ओलंपिक संघ आदि मौजूद रहे