जिला चिकित्सालय में बिन पेयजल मरीज बेहाल

0

रुद्रपुर। जिला चिकित्सालय में उपचार कराने आये मरीजों और उनके तीमारदारों को पेयजल प्राप्त करने के लिए भटकना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय में तीन स्थानों पर प्याऊ लगाये गयेहैं जहां पानी की एक बूंद भी नहीं टपक रही। वहीं मरीजों के तीमारदार खाली बर्तन और बोतलें लेकर इधर उधर भटकने को मजबूर हैं और उन्हें चिकित्सालय के बाहर दुकानों से पेयजल की बोतलें खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बीते दिनों जिला चिकित्सालय का कुमायूं कमिश्नर राजीव रौतेला, जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल व उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं में तमाम खामियां पाये जाने पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक व प्रबंधक को कड़ी फटकार लगायी और व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये लेकिन आजभी जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाएं सुधरती नजर नहीं आ रहीं। भीषण गर्मी के बावजूद जिला चिकित्सालय प्रबंधन मरीजों व उनके तीमारदारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण पानी के टैंक भरे नहीं जा सके वहीं दूसरी ओर मरीज और उनके तीमारदार अधिकारियों के इस स्पष्टीकरण पर संतुष्ट दिखायी नहीं दे रहे। उनका कहना था कि विद्युत कुछ ही घंटे बाधित होती है। शेष अवधि में पेयजल टैंक स्वतः ही भर जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.