बाईक चलाकर चुनावी रैली में पहुंचे धाकड़ धामी: चारों धामों के नाम से नहीं बनेगा कोई और मंदिर
कांग्रेस सरकार पर लगाया वर्ष 2013 की आपदा में लापरवाही करने का आरोप
रुद्रप्रयाग(उद संवाददाता)। केदारनाथ उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने का प्रयास तेज कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चुनाव में प्रचार में उतर गये है। मंगलवार को सीएम धामी केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में रूद्रप्रयाग पहुंचे। इस दौरान उनका धाकड़ अंदाज देखने को मिला। वह बाइक रैली में शामिल हुए और खुद बाईक चलाकर चुनावी रैली में पहुंचे। अगस्त्यमुनि ;रुद्रप्रयागद्ध पहुंचने पर केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल, जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं, युवाओं नेे भव्य स्वागत किया। सीएम के इस अंदाज ने कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अगस्त्यमुनि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वहीं दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्या रावत ने भी भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में प्रचार किया। रूद्रप्रयाग में आयोजित चुनावी जनसभा में सीएम धामी ने अपने संबोधन में विपक्षी दल कांग्रेस के आरोपों को लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं विस उपचुनाव मे चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली में मंदिर के शिलान्यास को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयान पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया। सीएम के अनुसार कांग्रेस के कार्यकाल में मुंबई में बदरीनाथ मंदिर का निर्माण हुआ था जिसके उद्घाटन में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी भी उपस्थित थे और हमने कानून बनाया है जिसके अंतर्गत चारों धामों के नाम से कोई और मंदिर नहीं बनाया जा सकेगा ।सीएम ने रुद्रप्रयाग में आयोजित अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन में सम्मिलित होकर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों से केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। सीएम धामी ने कहा कि जब केदारनाथ में वर्ष 2013 में आपदा आई तो तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन, भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण ही हजारों श्र(ालुओं और स्थानीय जनता को जान गँवानी पड़ी। कांग्रेस की सनातनविरोधी सोच और तुष्टिकरण को पोषित करने वाली मानसिकता से केदारनाथ की जनता भली भांति परिचित है, इस उपचुनाव में देवतुल्य जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का कार्य करेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु समर्पित होकर कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं धर्म व संस्कृति की रक्षा हेतु आज केदारनाथ विधानसभा का जन- जन भाजपा को पुनः जिताने हेतु उत्साहित है। केदरानाथ उपचुनाव नजदीक है। 20 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपचुनाव में पूरी तरह से खुद को झोंके हुए हैं। इस बीच वह आज भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में पहुंचे। वहीं केदारनाथ उपचुनाव के रण में भाजपा के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए कांग्रेस के क्षेत्रीय दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है। पूर्व सीएम हरीश रावत, गणेश गोदियाल समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के प्रचार के लिए मोर्चे पर डटे हैं।