देहरादून में ओवरस्पीडिंग से हुआ भीषण हादसा: ट्रक और कार की टक्कर में गाड़ी के परखच्चे उड़े, छह छात्रों की मौत,ट्रक चालक फरार
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसे की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देहरादून में सोमवार देर रात सड़क हादसे में छह युवाओं के निधन का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सोमवार देर रात कंटेनर से टकराने के बाद एक कार पेड़ से भिड़ गयी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में छह युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हादसा इतना भीषण था कि कार क परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। मरने वालों में तीन युवक और तीन युवतियां शामिल थी। सभी की उम्र 18 से 24 साल की थी। जोकि दिल्ली, दून और हिमाचल के रहने वाले थे। सभी देहरादून के ही प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुआ। तेज रफ्तार इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था तथा इनोवा कार बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी। किशन नगर चौक के पास कंटेनर की क्रासिंग के दौरान इनोवा वाहन चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गयी। कार की टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर के पीछे कार का बोनट ही चिपक गया। इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर पर एक पेड़ से टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार छह युवक- युवतियों की मौत हो गई। हादसे में कुछ के शरीर के चिथड़े उड़ गए। प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग के कारण उक्त हादसा होना प्रतीत हो रहा है। मरने वालों में 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, 19 वर्षीय गुनीत पुत्र तेज प्रकाश सिंहनिवासी साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, 23 वर्षीय नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड, 20 वर्षीय कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड देहरादून और 24 वर्षीरू ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन निवासी राजपुर रोड देहरादून आदि शामिल है। जबकि 25 वर्षीय सिधेश अग्रवाल निवासी राजपुर रोड देहरादून गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।
हादसे में बुरी तरह से फटे हुए थे एयरबैग ,एसएसपी ने युवाओं से की अपील
इनोवा कार जो अपनी मजबूती और सुरक्षा फीचर्स के लिए जानी जाती है कार में ड्राइवर और सह-चालक के लिए ड्यूल एयरबैग्स दिए जाते हैं। जो एक्सीडेंट के दौरान चोटों को कम करने में मदद कर सकते हैं। लेकिन एयरबैग भी वाहन की गति के सामने युवाओं के लिए मददगार नहीं साबित हो पाए। गाड़ी के परखच्चे उड़े हुए थे और एयरबैग बुरी तरह से फटे हुए थे. हादसा देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए थे। एसएसपी अजय सिंह ने दर्दनाक हादसे में छह युवाओं की मौत पर दुख जताया है. एसएसपी ने कहा युवा, जो हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं, उनका असमय इस प्रकार के हादसों में चले जाना हम सबके लिए दुखद है। दुख की इस घड़ी में दून पुलिस मृतकों के परिजनों के साथ है. हादसे की वजह प्रथमदृष्टया ओवरस्पीडिंग का होना प्रतीत हो रहा ह।. उन्होंने सभी युवाओं से अपील की है कि जोश में वाहन को तेज गति से ना चलाएं. आपका जीवन आपके परिजनों के साथ-साथ देश के लिए भी महत्वपूर्ण है।