केदारनाथ उपचुनाव के प्रचार में हरदा ने झोकी पूरी ताकत: कई क्षेत्रों में घू्म-घूमकर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के लिए मांगे वोट

0

गुप्तकाशी। केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बीते तीन दिनों से केदारघाटी में डेरा डालकर पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत के प्रचार में जुटे हैं। कांग्रेस ने मनोज के पक्ष में अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है। तीन दिनों से हरीश रावत केदारघाटी के सोनप्रयाग, त्रियुगीनारायण से लेकर फाटा, मैखंडा, गुप्तकाशी और देवली भणिग्राम सहित अनेक क्षेत्रों में घू्म-घूमकर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक मनोज रावत के लिए वोट मांग रहे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2013 की आपदा में सबसे जनहानि प्रभावित गांव देवलीभणि ग्राम का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। हरीश रावत कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान तब कई कार्य हुए। आपदा प्रभावितों की समस्याओं से लेकर क्षेत्रीय विकास को लेकर विशेष कार्य किए गए।कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने मद्महेश्वर घाटी के अनेक गांवों का भ्रमण कर जनता से वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया। जग्गी बगवान, बेडुला, पाली, मनूसना आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए मनोज रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा की विफलता, स्थानीय रोजगार को खत्म करने को लेकर लोगों में रोष है। पूर्व सीएम हरीश रावत अपने स्नेहपूर्ण अंदाज से ग्रामीणों को सियसी संदेश भी देते हुए दिख रहे है। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीण पगडंडियों से होकर लोगों के घर घर जाकर जनसम्पर्क किया और उनकी समस्याओं को भी सुना। वहीं कई क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर सड़कों की बदहाली को लेकर भी चिंता व्यक्त की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरदा को अपने करीब पाकर स्थनीय लोग बेहद उत्साहित भी हो रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.