चुनाव प्रचार के लिए मुम्बई पहुंचे धामी,जोरदार स्वागत
देहरादून/मुम्बई(उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टार प्रचारक के रूप में आज चुनाव प्रचार के लिए मुम्बई पहुंचे। मुम्बई एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम धामी का बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखण्डवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि मातृशक्ति से मिले असीम स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूँ। एयरपोर्ट पर स्वागत के पश्चात सीएम धामी ब्रांद्रा पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एडवोकेट आशीष शेलार के समर्थन में आयोजित सभा में पहुंचे। यहां सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि कुमांऊ से मुम्बई के लिए टेन चलाने में आशीष शेलार का भी अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी भाजपा का परचम लहरायेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा की जीत में प्रवासी उत्तराखण्डियों की भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि दस साल में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के ऐतिहासिक कायम किये हैं। महाराष्ट्र में हाईवे का बड़ा नेटवर्क स्थापित हुआ है। दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस जैसी बड़ी परियोजना पर काम हुआ है। सत्तर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये गये हैं। आज उज्जवल योजना का लाभ महाराष्ट्र में पचास लाख लोगों को लाभ मिला है। जल जीवन मिशन के तहत गरीबों का जीवन बदला है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को मकान दिये गये। अटल सेतु की सौगात भी प्रधानमंत्री मोदी ने दी है। अनेक योजनाओं ने मुम्बईवासियों के जीवन को आसान किया है। भाजपा जो कहती है वो करती है। चाहे धारा 370 हो, तीन तलाक की कुप्रथा हो या फिर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण हो, सीएए का कानून हो या फिर राम मंदिर का निर्माण हो। ऐसे तमाम ऐतिहासिक कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज जहां जहां गैर भाजपा की सरकारें वहां पर विकास ठप है। जहां कांग्रेस की सरकारें वहां पर केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी लागू नहीं होने दिया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस और महाअगाड़ी मिलकर देश में बहुत बड़ा षडयंत्र रच रहे हैं, देश को तोड़ने का काम कर रहे है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह गुसाई, राजेन्द्र शर्मा, यशेदा, दीप कोश्यारी, गोपाल नयाल, प्रतिमा, रमेश शर्मा, कीर्ति नेगी, प्रताप सिंह आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।