माचूला सड़क हादसे के बाद ताबड़तोड़ चैकिंग जारीः परिवहन विभाग ने 150 वाहनों के चालान कर किए 6 वाहन किए सीज

0

हल्द्वानी/रूद्रपुर (उद संवाददाता)। दुर्घटनाओं एवं अनधिकृत संचालन को रोकने के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही करते हुए परिवहन अधिकारियों द्वारा पर्वतीय मार्गों पर दो दिवस में कुल 150 वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही बस, ट्रक मैक्सी सही 6 वाहनों को सीज किया। हल्द्वानी -खैरना मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी आशुतोष डिमरी, हल्द्वानी क्षेत्र में सहायक संभागीय अधिकारी जितेंद्र, रामनगर- मोहान -सल्ट मार्ग पर परिवहन कर अधिकारी जगदीश चंद्र के द्वारा चेकिंग अभियान संचालित किया गया। प्रवर्तन कार्रवाई बस, ट्रक, टैक्सी ,मैक्सी, ऑटो आदि वाहनों के विरु( की गई। इसके साथ ही वाहनों के फिटनेस एवं परमिट के निलंबन की संतुति भी की गई। प्रवर्तन करवाई यात्री एवं भार वाहनों में ओवरलोडिंग, हेलमेट, सीट बेल्ट, यूनिफॉर्म, र्यांत्रिक स्थिति, कर, परमिट व पंजीयन शर्ताे का उल्लंघन,चालक लाइसेंस आदि के अभियोग में की गयी। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक नंदन रावत, चंदन सुप्याल, गिरीश कांडपाल, अनिल कार्की, अरविन्द हयांकी आदि उपस्थित रहे। प्रदेश में सबसे अधिक हादसों वाले जिले में तमाम सख्ती के बावजूद लोग यातायात नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। मरचूला हादसे के बाद चल रहे परिवहन विभाग के विशेष चेकिंग अभियान के चौथे दिन 28 वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए मिले। विभाग ने जुर्माना वसूलने के साथ ही सड़क सुरक्षा के तहत वाहन चालकों को नियमों का पाठ भी पढ़ाया। शुक्रवार को परिवहन कर अधिकारी एपी गुप्ता के नेतृत्व में रुद्रपुर संभाग में चलाए गए अभियान के दौरान यात्री वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मिले। परिवहन कर अधिकारी ने बताया कि 15 दोपहिया वाहनों का हेलमेट न पहनने और तीन सवारी बैठाने पर चालान किया गया। 13 चौपहिया, तिपहिया वाहनों के कागजात दुरुस्त नहीं पाए गए। वहीं सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत परिवहन कर अधिकारी के नेतृत्व में विभाग के कर्मचारियों ने वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया। गलत साइड, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, कागजात पूर्ण न होने पर होने वाली कार्रवाई की जानकारी दी। बताया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक का लाइसेंस निरस्त करने का नियम है। एआरटीओ प्रशासन चक्रपाणी मिश्र ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान एक पखवाड़े तक चलेगा। परिवहन विभाग ने नियमों के उल्लंघन पर चार दिन में 319 वाहनों का चालान किया है। साढ़े सत्रह लाख रुपये जुर्माना वसूला है। अभियान के पहले दिन मंगलवार को 102 वाहनों का चालान हुआ, 15 वाहन सीज किए गए। करीब पांच लाख जुर्माना वसूला गया। दूसरे दिन बुधवार को 93 वाहनों का चालन हुआ, 10 वाहन सीज किए गए। करीब साढ़े चार लाख रुपया जुर्माना वसूला गया। बृहस्पतिवार को तीसरे दिन 96 वाहनों का चालान हुआ, छह वाहन सीज किए गए। करीब छह लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। चौथे दिन शुक्रवार को 28 वाहनों का चालान हुआ। करीब दो लाख रुपये सरकारी खजाने में आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.