स्वयं को शंकराचार्य समझ बैठे धामी : कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए गुप्तकाशी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
गुप्तकाशी(उद संवाददााता)। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों को सहायता देने में विफल रही है। धामी सरकार न तो केदारवासियों के दुख-दर्द समझ पाई और न उन्हें मरहम लगा सकी। उन्होंने कहा कि जून 2013 की आपदा में कांग्रेस सरकार ने हरसंभव प्रभावितों की मदद की। यहां आयोजित जनसभा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि क्षेत्रीय जनता अपनी जमीनें न बेचे। उन्होंने कहा कि मनोज रावत ने केदारनाथ विस का विधायक रहते हुए सबसे पहले भू-कानून का मुद्दा उठाया। हरीश रावत ने केदारनाथ शिला को दिल्ली ले जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वयं को शंकराचार्य समझ बैठे और दिल्ली में केदारनाथ बनाने चले थे। उन्होंने मनोज रावत के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा केदार की जनता को ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो किसी भी संकट में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो सके। धारचूला विस के विधायक हरीश धामी ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। प्रत्याशी मनोज रावत ने जनता से विकास और जनहित को लेकर वोट की अपील की।