सीमांत पिथौरागढ़ जिले से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होना विकास के नए द्वार खोलेगा
पिथौरागढ़। आखिरकार पिथौरागढ़ जिले से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को 42 सीटर विमान दिल्ली से 21 यात्रियों को लेकर नैनीसैनी पहुंचा। यहां पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मयूख महर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों का फूल मालाओं और छोलिया नृत्य से स्वागत किया। पूर्व सीएम कोश्यारी ने कहा कि दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होना जिले के हर व्यक्ति के लिए गौरव की बात है। पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी ने कहा कि आज उत्तराखण्ड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के अन्तर्गत पिथौरागढ़ से दिल्ली हवाई सेवा के उद्घाटन निश्चित रूप से इस सेवा के विस्तार से जहाँ दारमा और व्यास घाटी समेत समूचे पिथौरागढ़ जनपद के स्थानीय निवासियों के आय के साधन बढ़ेंगे वहीं ओम पर्वत आदि कैलाश विश्व पटल में लोकप्रिय होंगे साथ ही कनेक्टिविटी बढ़ने से मेडिकल आदि क्षेत्र में भी बढ़ा लाभ मिलेगा । मैं समस्त प्रदेशवासियों को इस पुनीत अवसर पर बधाई देता हूँ। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सीमांत जिले से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होना विकास के नए द्वार खोलेगा। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी वर्चुवली विमान सेवा का शुभारंभ कर कहा कि भाजपा सीमांत के विकास के लिए गंभीर है। यही कारण है कि सरकार ने सीमांत की जनता से किया वादा निभाते हुए दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू की है। विधायक मयूख महर ने कहा कि वह और पूरी कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विमान सेवा शुरू करने के लिए सरकार का धन्यवाद करती है। पहले दिन नैनीसैनी से 27 यात्री विमान में