अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत: नतीजों के एलान से पहले ही खुद को राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित कर दिया !
‘ पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा : मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई
वाशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस में डोनाल्ड ट्रंप अब लगभग जीत के करीब पहुंच चुके हैं। चुनाव पर पूरे विश्व की नजरें टिकी हुई है। वहीं भारतीय मूल की प्रेसिडेंट कैंडिडेट कमला हैरिश ने भी पूर्व राष्ट्रपति डोनार्ड ट्रंप को कड़ी टक्कर दे रही है। 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स में से उन्हें 267 पर बढ़त मिली है, जबकि बहुमत का आंकड़ा 270 है। यानी वह जीत से महज चार इलेक्टोरल वोट ही दूर हैं। वहीं कमला हैरिस फिलहाल 224 वोट के साथ ट्रंप से काफी पीछे हैं। यानी ट्रंप की जीत लगभग तय है। इस बीच रिपब्लिकन नेता ने बुधवार को नतीजे स्पष्ट होने के साथ ही समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान अपने परिवार के साथ चुनाव में काम करने वाली अपनी टीम को भी साथ रखा। ट्रंप ने भाषण के दौरान अमेरिका के घरेलू मुद्दों से लेकर आगे प्रशासन की नीति तक पर बात की। इसके अलावा उन्होंने अरबपति एलन मस्क और चुनाव में अन्य लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया जताया। डोनाल्ड ट्रंप ने संबोधन के दौरान नतीजों के एलान से पहले ही खुद को राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित कर दिया। उन्होंने भाषण में कहा, ‘मैं आपका 47वां राष्ट्रपति हूं। ऐसी राजनीतिक जीत पहले कभी नहीं देखी गई।’ ट्रंप ने पेंसिलवेनिया में अपने ऊपर हुई गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा, “भगवान ने मेरी जिंदगी किसी वजह से बचाई। और यह वजह है कि अपने देश को बचाना और अमेरिका को फिर से महान बनाना। हमने आज इतिहास रच दिया है। हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है। मैं अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपनी हर सांस के साथ आपके और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा।’ ट्रंप ने कहा कि ‘यह एक ऐसा आंदोलन था, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा। सच कहूं तो मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था। इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ। यह ऐतिहासिक है। इसका कारण सिर्फ यही है कि हमने उन बाधाओं को पार किया, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।’ पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के मद्देनजर मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।