अल्मोड़ा बस हादसे में घायलों का हाल जानने पूर्व सीएम हरीश रावत पहुंचे ऋषिकेश एम्स
शिवानी को अभी कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा
ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत अल्मोड़ा बस हादसे में घायलों का हाल जानने एम्स ऋषिकेश पहुंचे। हरीश रावत ने कहा कि डॉक्टरों ने भरोसा जताया है कि सब कुछ नियंत्रण में है। दो मरीजों को ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है, जबकि अन्य मरीज दो से चार दिन में ठीक हो जाएंगे। कहा कि घायल बच्ची के माता- पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, ऐसे में राज्य सरकार को घायल लड़की को गोद लेना चाहिए और उसकी शिक्षा का खर्च उठाना चाहिए। जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बच्ची शिवानी की पसलियों में चोट लगने से उसे अभी कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। अल्मोड़ा बस हादसे के आठ घायलों का उपचार एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बनी है। दुर्घटना के छह घायलों को सोमवार को अलग-अलग समय पर एयरलिफ्रट कर एम्स पहुंचाया गया था। वहीं, एक अन्य घायल अशोक ;25 को सड़क मार्ग से देर रात एम्स भेजा गया। एक घायल को एम्स की हेली एंबुलेंस से यहां लाया गया है। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बच्ची शिवानी की पसलियों में चोट लगने से उसे अभी कुछ दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में ही एम्स में रखा जाएगा। अन्य घायलों में राहुल ;35, तुषार ;15 व आकाश ;25 की हालत ज्यादा गंभीर है। राहुल के लीवर और किडनी में चोट है। तुषार के सिर में गहरी चोट के साथ ही दायां हाथ फैक्चर है। दोनों घायलों को आईसीयू में रखा गया है। वहीं, आकाश की पसलियों में चोट लगी है और रीढ़ की हडडी फैक्चर है। इसके अलावा एक अन्य घायल दीपक ;27 के सिर में चोट लगी है। उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। अन्य घायलों में अक्षिता ;19 और अशोक ;30 खतरे से बाहर हैं। उनका इलाज जारी है। पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को एम्स की हेली एंबुलेंस से हल्द्वानी अस्पताल से रेफर किए गए एक अन्य घायल भरत सिंह ;45 को एम्स लाया गया। उन्हें एम्स की ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।