छठ पूजा को लेकर पूर्वांचली समाज में भारी उत्साहः मुख्यमंत्री धामी ने दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

0

रूद्रपुर /देहरादून(उद संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पूजा का पर्व सूर्य देवता की उपासना और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का महान अवसर है। यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच के प्रेम को भी दर्शाता है। सूर्य देवता की आराधना से हम जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं। छठ पूजा का महत्व सिर्फ धार्मिक आस्था में नहीं, बल्कि हमारे समाज की संस्कृति, एकता और सौहार्द में भी निहित है। भगवान भास्कर एवं छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें। जिला मुख्यालय में अनेक स्थानों पर पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा सूर्य उपासना व आस्था के महा पर्व छठ पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी छठ पूजा स्थालों में पूजा वेदी को भव्य रूप से सजाया गया है। वही आयोजन स्थलों को भी आकर्षक रोशनी एवं फूल मालाओं द्वारा भी सुन्दर रूप में सजाया गया है । पूर्वांचल समाज के प्रमुख पर्व छठ पूजा गत दिवस नहाय खाय के साथ प्रारम्भ हो गया। महिलाआंे ने कल पूरे दिन व्रत रखा। तथा शाम को मीठी खीर खाकर व्रत तोड़ा।आज खरना का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें व्रती महिलायें मिट्टी के चूल्हे बना रही हैं। जिसमें सांयकाल आम की सूखी लकड़ी जलाकर प्रसाद बनाया जायेगा। व्रती महिलायें प्रसाद ग्रहण करने के बाद छठ पूजा करने के पश्चात ही कुछ खायेंगी। खरना के बाद आगे तीन दिनों तक सायंकाल अस्त होते सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा। कल 7 नवम्बर दिन गुरूवार को सायं अस्त होते सूर्य को पानी में खड़े होकर व्रतधारी महिलायंें अर्घ्य देंगी तथा छठ वेदी की विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगी। नहाय खाये के साथ महिलाओं ने खरना सांठी के चावल की खीर खाकर अपना व्रत का प्रारम्भ करेंगी। 8 नवम्बर को प्रातः 6 बजे सूर्योदय अर्ध्य देकर व्रतधारी महिलायें छठ पूजा व्रत का पारायण करेंगी। रविन्द्र नगर स्थित छठ घाट में भी छठ पूजा महोत्सव पूर्वांचल समाज समिति द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। कल 7 नवम्बर की सायं 4 बजे से संध्या अर्घ्य से महोत्सव का शुभारंम्भ किया जायेगा। जिसमें पूर्वांचल समाज की हजारों की संख्या में व्रतधारी महिलायें सायं अस्त होते सूर्य को पानी में खड़े होकर अर्घ्य देंगी तथा छठ वेदी की विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगी। जिसके पश्चात शाम सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें जो देर रात्रि तक जारी रहेंगें। 8 नवम्बर को प्रातः 6 बजे सूर्योदय अर्घ देखकर व्रतधारी महिलायें छठ पूजा व्रत का पारायण करेंगी। जिसके पश्चात प्रसाद वितरित किया जायेगा। रविन्द्रनगर,ं अटरिया रोड़, तीन पानी डाम ,फुलसुंगा फुलसुंगी, शुक्ला फार्म तीन पानी, बगवाड़ा आदि छठ पूजा स्थलों में भी पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा छठ पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है । छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा पूजा सामग्री की बाजार में खरीददारी की जा रही हैं । महिलायें फल, फूल, सब्जी, गन्ना, टोकरी व नारियल आदि पूजा सामग्री खरीद रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.