अल्मोड़ा में भीषण बस हादसे में 36 यात्रियों की दर्दनाक मौत: मरचूला के पास 55 से अधिक यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए निर्देश दिए, कई घायलों की हालत नाजुक
रामनगर/अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र अंतर्गत गौलीखाल से रामनगर जा रही गढ़वाल मोटरर्स यूनियन लिमिटेड की बस मरचूला के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर पुलिस एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया । घायलों को रामनगर और आस पास के चिकित्सालयों में भेजा गया। रामनगर से कई गंभीर घायलों को हैलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश और दिल्ली भेजा गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नैनी डांडा गौलिखाल से रामनगर जा रही बस के सल्ट के कुपी क्षेत्र में मरचूला पहुंचते ही अचानक चालक ने बस से नियत्रंण खो दिया। गढ़वाल मोटर्स यूनियन लिमिटेड की अनियंत्रित बस 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस अनियंत्रित होते ही सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। गीत जागीर नदी के किनारे गिरी बस में 55 से अधिक यात्री सवार थे जिनमें से 36 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हैं। बस को रामनगर जाना था। आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुयी है। बस 40 सीटर थी। बस में 55 से ज्यादा यात्री थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। घटना की जानकारी के बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे एवं अल्मोड़ा के डीएम आलोक पांडे रामनगर राजकीय अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की । नैनीताल के सीएमओ डॉ हरीश पंत ने भी रामनगर पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने बताया कि बस दुर्घटना के 27 घायलों को रामनगर लाया गया है। जबकि आठ की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन घायलों को उपचार के लिए )षिकेश एम्स हॉस्पिटल रामनगर से एयर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया जबकि तीन घायलों को 108 के द्वारा उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर किया गया है वही रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी अस्पताल पहुंचकर घरेलू एवं उनके परिजनों से जानकारी जुटाते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हादसे के असल कारणों का पता चल सकेगा। सूचना के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है, सभी घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्रिटनेंट जनरल गुरमीत सिंह ;से निद्ध ने मार्चुला में हुई बस दुर्घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम और राज्यपाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.