सही प्रबंधन के अभाव में वित्तीय संकट से गुजर रही चीनी मिलेंः इंदिरा
हल्द्वानी, 24 जून। उत्तराखंड सरकार की नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृदयेश ने ऊधम सिंह नगर जनपद में चीनी मिलों के बंद होने पर गहरी चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि जनपद ऊधमसिंह नगर की सितारगंज शुगर मिल बंद कर दी गई है और अभी तक उनके कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। छह माह से बाजपुर शुगर फैक्ट्री में वेतन न मिलने के कारण इलाज के अभाव में 3 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। नादेही शुगर मिल में भी सरकार कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है। इसी प्रकार ऊधमसिंह नगर जनपद की 3 महत्वपूर्ण और लाभ देने वाली शुगर मिलें बंद होने के कगार पर हैं और एक मिल तो पूरी तरह बंद हो चुकी है। शुगर मिलों के बंद होने से हजारों कर्मचारी भूखमरी की कगार पर हैं। यह सभी चीनी मिलें किसानों की आय बढ़ाने के लिए एवं रोजगार देने के लिए पं- नारायण दत्त तिवारी के कार्यकाल में बनाई गई थी जो अब सही प्रबंधन न होने से भारी वित्तीय संकट से गुजर रही है। जिला प्रशासन और सरकार तत्काल इन कर्मचारियों को वेतन दे और इन मिलों को तत्काल सुचारू रूप से चलाने की दिशा में कार्य करें। नेता प्रतिपक्ष डा- इंदिरा हृदयेश ने कर्मचारियों को तत्काल वेतन का भुगतान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि वेतन का भुगतान न होने पर कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के हितों के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।