स्मैक के सौदागरों पर पुलिस का कड़ा प्रहार: बरेली से सितारगंज पहुंचाई जा रही स्मैक की खेप के साथ पति पत्नी सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पुलभट्टा थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार सवार दम्पत्ति सहित तीन लोगों को अवैध स्मैक ले जाते गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये नशा तस्करों से कुल 1058 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलभट्टा थाना की टीम शंकरफार्म कट के पास किच्छा की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तो तभी एक बैगनार कार नम्बर यूपी 14 सीएफ 9528 किच्छा की तरफ से सितारगंज को आ रही थी जिसे रोककर उसमें बैठे व्यक्तियो से पूछताछ की तो वाहन में बैठे दोनो व्यक्ति और एक महिला सकपकाने लगे। उन्होंने अपना नाम पता सानू पुत्र रहीश अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड 8 फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली, खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अली खाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर तथा महिला ने अपना नाम आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर हाल पता ग्राम मिस्सरवाला थाना कुण्डा बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो ने बताया उनकेे पास स्मैक है इसे सितारगंज बेचने के लिए ले जा रहे हैं। टीम ने मामले की सूचना क्षेत्राधिकारी बहादुर सिह चौहान को दी। एसएसपी के बताया कि मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी के समक्ष तलाशी लेने पर सानू के पास से 353 ग्राम स्मैक, मोबाईल, डीएल व 1020 रूपये, खुर्शीद के पास से 355 ग्राम स्मैक, 870 रूपये व मोबाईल तथा आसमा के पास से 350 ग्राम स्मैक व मोबाईल बरामद हुआ। कुल 1058 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पूछताछ के दौरान नशा तस्करों ने बताया कि यह स्मैक मोहल्ला सराय नई बस्ती फेतगंज पश्चिम जिला बरेली निवासी रिफाकत पुत्र शखावत व्यक्ति से लाये थे जिसने सितारगंज ले जाने को बोला था जहाँ माल बेचकर हमारा हिस्सा बटवारा होना था। एसएसपी ने बताया कि बरामद स्मैक व अन्य सामान कब्जे में लेकर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। उन्होंने बताया कि जदपद में नशे के विरूद्ध चलाया जा रहा अभियान निरंतर जारी रहेगा। एसएसपी ने नशा तस्करों को पकड़ने वाली टीम की पीठ भी थपथपाई। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक पंकज कुमार, उप निरीक्षक धीरज वर्मा, उप निरीक्षक रिनी चौहान, हेड कांस्टैबल धरमवीर सिंह, कांस्टेबल महेन््रद सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दीपक बिष्ट, चारू पंत, ममता, आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.