मासूम बच्ची को निवाला बनाने वाले गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में किया कैद

0

बागेश्वर(उद संवाददाता)। ध्रमघर वन रेंज क्षेत्र में मासूम बच्ची को निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग की कड़ी मेहनत के बाद पशु चिकित्सा अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेंकुलाइज कर उसे सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया गया है। लगातार तीन दिनों की मेहनत के बाद वन विभाग को आतंक का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने में सफलता मिली है। सानिउडियार क्षेत्रा के औलानी गांव में ढाई साल की मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाने के बाद गांव और क्षेत्र में भय का माहौल बना था। जिसके बाद से क्षेत्रा में दहशत व्याप्त थी । प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्ताेलिया ने बताया कि क्षेत्रा में लगातार वन विभाग की टीम और पशु चिकित्सक के साथ गश्त के बाद शनिवार शाम गुलदार को ट्रेप किया गया,। जहाँ पशु चिकित्स्क हिमांशु पांगती के निर्देशन में गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया गया और फिर वन विभाग की टीम द्वारा उसे सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया गया। इस दौरान वन विभाग की अलग अलग टीमें लगातार गुलदार को पकड़ने में जुटे रहे, गुलदार को पकड़ने वाली टीम में उप प्रभागीय वनाधिकारी कपकोट तनुजा परिहार, व वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कांडपाल सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। वहीं गुलदार के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। वहीं गुलदार को सुरक्षित रेसक्यू कर मुख्यालय लाया जा रहा है जहाँ इसे पशुचिकित्सकों की जाँच के बाद अल्मोड़ा जू वन्य जीव प्रतिपालक केंद्र में भेजा जाएगा। वहीं बाद में सुरक्षित जंगल में इलाज के बाद छोड़ दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.