महिलाओं को सम्मोहित कर जेवर लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्य दबोचे

0

खटीमा। महिलाओं को सम्मोहित कर आभूषण लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गये आभूषण भी बरामद किये हैं। पकड़े गये आरोपी दो-तीन दिनों से भूखे होने तथा घर जाने के लिए टिकट के पैसे न होने की बात कहकर भोली-भाली महिलाओं के साथ ठगी करते थे। पकड़े गये आरोपी महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान तथा यूपी मे भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 05 सितम्बर 2024 को एक महिला ने तहरीर देकर बताया था कि 4 सितम्बर को समय दोपहर 12 बजे तीन अज्ञात लोग उसे सम्मोहित कर मंगल सूत्र तथा कान के टाँप्स ले गये। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया। साथ ही एसओजी एवं सर्विलांस टीम की मदद ली गयी। पुलिस टीम ने कोतवाली खटीमा क्षेत्र ,थाना नानकमत्ता क्षेत्र, कोतवाली सितारगंज क्षेत्र तथा जिला पीलीभीत, बरेली उ0प्र0 के करीब 150 से अधिक सीसी टीवी कैमरों का अवलोकन किया । जिसके बाद पुलिस ने चकरपुर रेलवे स्टेशन के पास से चार संदिग्ध हरीश उर्फ कालिया वर्ष पुत्र विष्णु उर्फ रामा निवासी रघुवीर नगर थाना ख्याला दिल्ली वैस्ट, रवि राठौर पुत्र प्र“लाद उर्फ पेडू निवासी रघुवीर नगर थाना ख्याला दिल्ली वैस्ट,भीम सोलंकी उर्फ भीमा वर्ष पुत्र हरी सोलंकी निवासी रघुवीर नगर थाना ख्याला दिल्ली वैस्ट एवं अमन वर्ष पुत्र राजू ठाकुर निवासी विष्णु गार्डन झुग्गी नम्बर-202 थाना ख्याला दिल्ली वैस्ट को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से ठगे गये आभूषण भी बरामद किये गये। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम लोग कपड़े मे कागज तथा गत्ते को पाँच सौ रुपए के नोटों के बराबर की गडडी मोड़कर रख देते है, तथा गîóी के ऊपर एक पाँच सौ रुपए का नोट रख देते हैं, जो बाहर से देखने पर एकदम नोटों की गडडी जैसे लगती है। फिर इसी गîóी का लालच देकर भोली-भाली महिलाओं के साथ ठगी करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने दो हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.