पर्यटकों के लिए खुला कार्बेट टाइगर रिजर्व पार्क का बिजरानी जोन

0

रामनगर ।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन मंगलवार की सुबह पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। क्षेत्रीय विधायक और कॉर्बेट उपनिदेशक ने विधि विधान से गेट का शुभारंभ कर और हरी झंडी दिखाकर जिप्सी में सवार पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। सुबह 6 बजे क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ,डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने हरी झंडी दिखाकर पार्क में पर्यटकों की जिप्सीयों को रवाना किया। इस दौरान बिजरानी पर्यटन जोन के मानसून सत्र के बाद खुलने पर पहले दिन बिजरानी पर्यटन जोन में भ्रमण पर जा रहे पर्यटक काफी उत्साहित दिखे वहीं विदेशी पर्यटकों ने कहा कि वह काफी एक्साइटेड है। जंगल में बंगाल टाइगर को देखने के लिए, उसके साथ ही कॉर्बेट पार्क के जंगल व जैव विविधता को देखने के लिए भी यहां आए हैं, साथ ही पर्यटकों ने कहा कि वह पार्क की वाइल्ड लाइफ से रूबरू होना चाहते हैं इसीलिए वह कॉर्बेट पार्क में भ्रमण पर आए हैं,इस दौरान पर्यटक काफी उत्साहित दिखे और पर्यटकों की पहली लालसा बंगाल टाइगर को देखने के दिखी। बता दें कि हर वर्ष मानसून बरसात का सीजन शुरू होते ही 30 जून को इस पर्यटन जोन को पर्यटकों की सुरक्षा के चलते बंद कर दिया जाता है ,इसके बाद इसको 15 अक्टूबर को पुनः डे सफारी के लिए खोल दिया जाता है, इसके साथ ही 15 नवंबर से विश्व प्रसिद्ध पार्क का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन जोन ढिकाला जोन भी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, उसी दिन से पार्क के अलग-अलग पर्यटन जोनों में बने कक्षों में पर्यटक रात्रि विश्राम का भी लुफ्त उठा सकेंगे। जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि सभी जिप्सी चालक नेचर गाइड को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह जंगल के अंदर सभी गाइडलाइन का पालन करें, उसके साथ उन्होंने कहा कि पार्क का ढिकाला जोन को 15 नवंबर से शुरू किया जाएगा जिसको खोलने को लेकर भी तैयार गतिमान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.