15 झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

काशीपुर, 31अगस्त। झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर 15 तथाकथित चिकित्सकों के िऽलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। मजे की बात यह है कि सभी आरोपी पिछले लंबे समय से कानून की आंऽ में धूल झोंककर ऽुलेआम रोगियों का उपचार के नाम पर िऽलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने इनके िऽलाफ सिर उठाने की जहमत नहीं की। सूत्रें की माने तो झोलाछाप डॉक्टर गोरऽधंधे के एवज में एक जिम्मेदार अधिकारी को अब तक नजराना पेश करते रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां शहर के सेवा अस्पताल तथा एक निजी अस्पताल की बार-बार शिकायत पर गत दिवस छापामार कार्यवाही के दौरान महेशपुर अजित कॉलोनी निवासी ऽुर्शीद अहमद पुत्र हाजी मो- उमर मुशाहिद पुत्र हबीब अहमद सुहाग ऽेड़ा बिलारी जनपद मुरादाबाद निवासी जाकिर उर्फ जफर, ग्राम परमानंदपुर साबिर, शोएब पुत्र इकबाल निवासी स्वर ऽेड़ा बिलारी मुरादाबाद, कमरुद्दीन निवासी सुल्तानपुर मुंडा आसिफ सुल्तानपुर निवासी सोनम पुत्री रामपाल, सेवा अस्पताल के डॉ-मुजफ्रफर अली पुत्र उमर हयात, अतुल पांडे, डॉ- मनीष शुक्ला, डॉ- एमपी सिंह,डॉ- तरन्नुम, डॉ- आसिफ अली, डॉ- हनीफ व डॉ- आफताब आलम के िऽलाफ चिकित्सा अधीक्षक वीके टम्टा की तहरीर पर पुलिस ने गैर कानूनी ढंग से अस्पताल संचालित करने तथा रोगियों के जीवन से िऽलवाड़ करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया है।उधर दढियाल रोड पर स्थित एक निजी चिकित्सालय में पिछले लंबे समय से उपचार के नाम पर रोगियों के स्वास्थ्य से िऽलवाड़ कर रहा है। सूत्रें की माने तो पिछले वर्ष चिकित्साधीक्षक बीके टम्टा एक करीबी चिकित्सक के साथ यहां पड़ताल के लिए पहुंचे थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। आज भी क्षेत्र में सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टर इलाज के नाम पर रोगियों के स्वास्थ्य के साथ िऽलवाड़ कर उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.