जसपुर क्षेत्र में 12 घंटे के भीतर दूसरी मुठभेड़ में एक और शातिर बदमाश को लगी गोली

0

रूद्रपुर/जसपुर। जनपद को अपराधमुक्त बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। मंगलवार देर रात जसपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हुए दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे बदमाश को भी मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगी है। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किये गये बदमाश का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। बता दें मंगलवार देर रात करीब दो बजे पुलिस टीम जसपुर में सूत मिल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिये। रुकने का इशारा करने पर बाइक सवार बदमाशों नें पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई कई राउंड फायरिंग के चलते बदमाश खेतों में घुस गए। इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई उसे पुलिस ने दबोच लिया। घायल बदमाश की पहचान दिलशाद के रूप में हुई थी। जबकि फरार हुआ बदमाश साजिद उर्फ काला पुत्र मजदीद निवासी टांड बदली जिला रामपुर था जिसकी तलाश के लिए एसएसपी ने टीम का गठन किया था। पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। बुधवार देर रात पुलिस साजिद की तलाश में जुटी थी। पुलिस को जानकारी मिली कि फरार चल रहा बदमाश साजिद कूंडा क्षेत्र किसी गांव में छिपा हुआ है और यूपी भागने की फिराक में हैं। जिस पर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान साजिद और एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में भागते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू कर दी जिसमे साजिद उर्फ काला को गोली लग गयी और मोटरसाइकिल गिर गयी जबकि दूसरा व्यक्ति फरार हो गया। घायल साजिद को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रैफर किया गया है। बदमाश साजिद के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस समेत लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पंहुचे और पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया और कार्यवाही की तारीफ की। साथ ही गिरफ्त में आये साजिद से भी पूछताछ की। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्त में आया साजिद पेशेवर अपराधी है उस पर लूट,डकैती हत्या के प्रयास समेत कुल 15 मामले दर्ज हैं। 14 सितंबर को मौ. जुलाहान जसपुर निवासी सर्राफ संजीव कुमार वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा के साथ हुई लाखों की लूट में साजिद भी शामिल रहा था। एसएसपी मणिकांत ने बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि बदमाश उधमसिंहनगर में अपराध करना छोड़े दे या जनपद से भाग जाए ंपुलिस की बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही चलती रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.