फेरी वाला हिंदू था…! खनस्यू में युवक ने पुलिस को दिखाए अपने शरीर पर चोट के निशान,दरोगा के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश
लोगों से शांति की अपील: एसपी क्राइम हरबंस सिंह से ग्रामीणों ने की मुलाकात, सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी प्रसारित
नैनीताल। खनस्यू में दरोगा द्वारा युवक की बेरहमी से मारपीट मामला टूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने एसपी क्राइम हरबंस सिंह से मुलाकात कर मांग की कि आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। उत्तराखंड के भीमताल के ओखलकांडा के खनस्यूं थाने में तैनात एक दरोगा शादिक हुसैन तथा विनोद यादव ने एक युवक को इसलिए पीट दिया कि उसने एक फेरी वाले से सत्यापन व आधार कार्ड व लाइसेंस मांगना चाहा।। हालांकि बाद में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मारपीट मामले में सख़्त एक्शन लेते हुए खन्स्यु थाने में तैनात उप निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी क्राइम हरबंस सिंह से ग्रामीणों ने मुलाकात कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पीड़ित युवक ने पुलिस को अपने शरीर पर चोट के निशान भी दिखाए, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही। पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में आए ग्रामीणों ने कहा कि एसएसपी ने उन्हें बुधवार शाम तक का समय दिया है। अगर इस समय सीमा तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तो वे गुरुवार को आर-पार का आंदोलन करेंगे। बता दें मनमोहन शर्मा निवासी ग्राम पंचायत टांडा ने क्षेत्र में आने वाले फेरी वाले से सत्यापन और आधार कार्ड को लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद वहां मौजूद दरोगा बौखला गए। दरोगा सादिक हुसैन ने युवक को थाने में ले जाकर अपने सिपाही के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। मामले की जानकारी मिलने के बाद नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने आरोपी दरोगा का लाइन हाजिर कर जांच एसपी क्राइम को सौंप दी।मामले पर एसपी क्राइम हरबंस सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, ग्रामीणों का कहना है की अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों की इस स्थिति ने स्थानीय प्रशासन के लिए एक चुनौती पेश कर दी है, अब देखना है कि क्या पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्रवाई करेगी।
फेरी वाला हिंदू था व पुलिस द्वारा बिना सत्यापन घूमने पर उसका चालान भी किया
फेरी वाले को लेकर उपजे विवाद से मारपीट की इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी प्रसारित हो रहे है। जिसमें अब तक पुलिस ने विशेष कार्यवाही नहीं की है जिससे मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं पुलिस ने फेरी वाले की पहचान भी हिंदू व्यक्ति होने की जानकारी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस के उच्चाधिकारियों को मामले की जांच कर संवेदनहीनता की हदें पार करने वालो पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिये। युवक को बर्बतापूर्वक नंगा करके बेरहमी से पीटा गया है। नैनीताल जनपद पुलिस ने फेरी वाले को लेकर उपजे विवाद को लेकर लोगों से शांति की अपील की है। विगत दिनो थाना खनस्यूं क्षेत्रांतर्गत एक युवक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट प्रकरण को कतिपय लोगों द्वारा सांप्रदायिक रंग देते हुए कहा जा रहा है कि, उक्त युवक द्वारा जिस फेरी वाले से पूछताछ की गई वह मुस्लिम था। उक्त सम्बन्ध में अवगत कराना है कि फेरी वाला हिंदू था व पुलिस द्वारा बिना सत्यापन घूमने पर उसका चालान भी किया गया है। आमजन से अनुरोध करती है कि मामले को अनावश्यक सांप्रदायिक न बनाएं जनपद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई है। नैनीताल पुलिस की सभी से अपील है कि वे गलत सूचनाओं को न फैलाएं और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। कृपया भ्रामक / झूठी खबरें न फैलाएं